कोरिया : छत्तीसगढ़ में चाहे सरकार बीजेपी की हो या कांग्रेस की कुछ जगहों पर इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है. सरकार आती है जाती है लेकिन ना तो ऐसी जगहों पर अस्पतालों का रवैया बदलता है और ना ही स्टाफ की सोच. डॉक्टर से लेकर निचले कर्मचारी सिर्फ पहली तारीख को अपने अकाउंट में गिरने वाली सैलरी से ही मतलब रख रहे हैं.तभी तो सुदूर इलाकों में मरीज बिना इलाज के ही दर्द झेलने को मजबूर हैं. हालात तो ये हैं कि डॉक्टरों समेत 102 सेवा के लिए भी मरीजों को भटकना पड़ रहा है.
प्राइवेट क्लीनिक में जाना है मजबूरी : सोनहत के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना सैंकड़ों के संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं.लेकिन शायद ही कोई खुशनसीब हो जिन्हें डॉक्टर साहब के दर्शन होते हो.ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य मंत्री के एरिया में आता है.कई बार स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टरों की कमी पूरी करने की बात भी कह चुके हैं.लेकिन जो डॉक्टर हैं वो भी अस्पतालों में दर्शन नहीं देते.सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के नाम की पर्ची सिर्फ दीवारों में ही नजर आती है.असल में डॉक्टर नहीं आते. इस बारे में जब सीएचएमओ डॉ राम सेंगर से बात की गई तो उन का कहना था कि डॉक्टर कमी तो जिले में बहुत पहले से ही है. इस ओर कोई भी ध्यान नहीं देता है. हमारे पास जितने भी डॉक्टर हैं .उनसे ही हम अभी हॉस्पिटलों को संचालित कर रहे हैं.