पटना: पटना जंक्शन के पास स्थित एक होटल में लगी भीषण आग से 6 लोगों की मौत की खबर अभी तक लोगों के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि राजधानी में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिल गया. इस बार बिहटा में कई दुकानें आग की चपेट में आ गई. इस हादसे में करीब 10 लाख के नुकसान की बात सामने आ रही है.
बिहटा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर बाजार के पास बीते रात्रि अचानक शॉर्ट सर्किट से कई दुकानों में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा कि आग इतनी तेज थी कि आसपास इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग:दरअसल, बिहटा के राघोपुर स्थित ललित मोहन के पास पिछले कई वर्षों से लकड़ी और मुर्गा मछली का दुकान चल रहा था. बीते रात्रि अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसके बाद दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पहुंचे और दमकल को घटना की सूचना दी गई. हालांकि इस अगलगी की घटना में 8 से 10 दुकान पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गए, जिसमें 8 से 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.