नई दिल्ली:दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. दिल्ली में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं इसे साफ तौर से बयां कर रही है. रोहिणी सेक्टर 20 में हुई फायरिंग की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. घटना के बाद आज रॉयल मार्केट के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर सड़क पर धरना दिया. ज्वेलरी की दुकान पर हुई फायरिंग को लेकर रोष व्यक्त किया. इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदारों सहित स्थानीय लोग दिखाई दिए.
रॉयल मार्केट के दुकानदारों ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आज पूरी मार्केट एकत्रित हुई है और अपनी एकता का परिचय दिया है. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए पूरी मार्केट एकजुट है. दुकानदारों ने कहा कि घटना के बाद से दुकानदार डरे और सहमे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पुलिस के तमाम अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगे ऐसी घटना न हो. इसके लिए मार्केट में सुरक्षा और भी कड़ी की जाएगी.