मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: राजस्व विभाग, नगर पालिका, पुलिस विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने संयुक्त रूप से अवैध कब्जे पर एक्शन लिया है. दरअसल मनेंद्रगढ़ नेशनल हाईवे नंबर 43 के किनारे हाईवे अथऑरिटी ने नालियां बनाई थी. स्थानीय दुकानदारों ने इन नालियों को ऊपर कब्जा जमा लिया. दुकानदारों ने न सिर्फ कब्जा किया बल्कि दुकानों की शेड भी बनाकर खड़ी कर दी. लंबे वक्त से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही थी. चेतावनी को अनुसना किए जाने के बाद संयुक्त टीम ने ये एक्शन लिया है.
हाईवे की जमीन पर कब्जा: नोटिस और चेतावनी को अनसुना किए जाने के बाद राजस्व विभाग की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची. भारी पुलिस की मौजूदगी में टीम ने नालियों के ऊपर से कब्जा हटाना शुरु कर दिया. नपा सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व में इनको अवैध कब्जा हटाने की हिदायत दी गई. निर्देशों को अनसुना किए जाने के बाद हमने ये कार्रवाई शुरु की. कलेक्टर सर ने भी हमें अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.