नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के वाजिदपुर गांव में बिरयानी खाने के बाद पैसे मांगने पर दो लोगों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका साथी फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, मुजाहिद्दीन वाजिदपुर में बिरयानी का ठेला लगाता है. बुधवार शाम को उसके ठेले पर कपिल यादव अपने साथी के साथ पहुंचा. बिरयानी खाने के बाद मुजाहिद्दीन ने उससे पैसे मांगे तो कपिल और उसके साथी ने मिलकर दुकानदार की पिटाई कर दी.
‘डिलीवरी ब्वॉय’ की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
सेक्टर-39 के छलेरा गांव में 8 अप्रैल को एक डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दी गई थी. बुधवार को पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय के सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई थी और शव को पास के एक नाले में फेंक दिया गया था. आरोपियों की निशानदेही पर डिलीवरी ब्वॉय की बाइक और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, विशाल नाम के एक आरोपी ने ऑनलाइन साइट से आईफोन ऑर्डर किया था. डिलीवरी ब्वॉय स्वरूप आईफोन लेकर विशाल के कमरे पर आया. आरोपियों के पास आईफोन लेने के लिए पैसे नहीं थे. इसे लेकर डिलीवरी ब्वॉय और विशाल के बीच कहासुनी हो गई. इतने में विशाल के दो दोस्त अभिषेक सिंह और राघव भी वहां पहुंच गए और डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने लगे. विशाल ने हाथ में लोहे का कड़ा पहना था. उसने उस कड़े से डिलीवरी ब्वॉय के सिर पर वार कर दिया, जिससे वो बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.