रांची:राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू नदी के पास स्थित शराब दुकान के पास आपसी विवाद में सरेशाम फायरिंग की गई है. गनीमत रही की फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
रविवार की देर शाम रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक शराब दुकान के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई है. गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं. गोली चलने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली और हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे और आस पास के लोगों से मामले की जानकारी ली. पुलिस के पूछताछ आसपास के लोगों ने बताया कि शराब पी रहे कुछ लोग आपस में भीड़ गए. जिसके बाद बात बढ़ी और एक व्यक्ति ने पास में रखी बंदूक निकालकर गोली चला दी.
गोली चलने के बाद शराब दुकान के बाहर अफरा तफरी मच गई. खुले हुए दुकान बंद हो गए. इस भगदड़ में गोली चलाने वाले भी मौके से फरार हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि शराब दुकान के बाहर किसी मामले को लेकर कुछ आपराधिक तत्वों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी की घटना की गई है. गोलीबारी में किसी को गोली नहीं लगी है. अपराधियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
हर दिन देर रात तक लगता है शराबियो का जमावड़ा