छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में मतदान से पहले कांग्रेस को झटका, यनिता चंद्रा ने अपने साथियों के साथ किया बीजेपी ज्वाइन - Yanita Chandra joined BJP

जांजगीर चांपा में मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां यनिता चंद्रा ने अपने साथियों के साथ शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. साथ ही प्रदेश में 11 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.

Yanita Chandra joined BJP
यनिता चंद्रा ने अपने साथियों के साथ किया बीजेपी ज्वाइन (ETV Bharat chhattisgrah)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 10:44 PM IST

यनिता चंद्रा ने किया बीजेपी ज्वाइन (ETV Bharat chhattisgrah)

जांजगीर चांपा/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जांजगीर चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा ने अपने पति सहित अन्य साथियों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है. यनिता चंद्रा ने कांग्रेस छोड़ने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा का आरोप लगाया था. वहीं, बिलासपुर में आईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने बीजेपी पर प्रेसवार्ता के दौरान जमकर हमला बोला है.

कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं का करते हैं अपमान: लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के तीन दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति ने जांजगीर चांपा बीजेपी कार्यालय में भाजपा ज्वाइन कर लिया. बीजेपी संगठन के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और संभाग प्रभारी अनुराग सिंहदेव की मौजूदगी में यनिता चंद्रा ने भाजपा ज्वाइन किया. यनिता ने बताया कि, "कांग्रेस छोड़ने के पीछे का कारण कांग्रेस की रिति-नीति मे बदलाव और जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षा करना है." वहीं, यनिता चंद्रा के पति यशवंत चंद्रा ने भूपेश बघेल और बड़े नेताओं द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर तानाशाही करने का आरोप लगाया. इन नवनियुक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के कार्यों और बीजेपी के रिति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन करना बताया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी प्रत्याशी जांजगीर चाम्पा में 2 लाख से अधिक मत से जीतेगी.

कांग्रेस की नाव डूबने वाली है, जिसमे सवार लोग अब कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आ रहे हैं. गौठान के नाम पर जिसने करोडों का घोटाला किया, जिस राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का गुण गाते हैं. वही गौमाता के हत्यारों के साथ सम्बन्ध रखते थे. इस बार छत्तीसगढ़ की जनता अटल विहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करेंगे. छत्तीसगढ़ के 11 सीटों बीजेपी को जीत मिलेगी.-नितिन नबीन, लोकसभा प्रभारी, छत्तीसगढ़

कांग्रेस का बीजेपी पर अटैक (ETV Bharat chhattisgrah)

बिलासपुर में कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला:बिलासपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने शनिवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. साथ ही बीजेपी को "म" शब्द को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, "इस शब्द का उपयोग कर मोदी जी अपनी राजनीति चमका रहे है. "म" शब्द का केवल अपने फायदे के लिए उपयोग करते है. मोदी जी "म" से मंदिर, "म" से मस्जिद, "म" से मंगल ग्रह और "म" से मंगलसूत्र, मांस मछली की बात करते है, जबकि "म" शब्द का महंगाई, मणिपुर, महिला सुरक्षा को लेकर कोई बात नही करते. इन मुद्दों पर बोलते वक्त उनका मुंह बंद हो जाता है." राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने प्रदेश की विष्णु देव सरकार को असहाय सरकार की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि, "राज्य सरकार असहाय है. डबल इंजन की सरकार कहने वाली प्रदेश की सरकार को किसी भी मुद्दे पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. वह असहाय है और उसकी इस प्रवृत्ति से प्रदेश पिछड़ जाएगा. केंद्र के नेता प्रदेश के मामले में निर्णय करते हैंठ

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले जहां एक ओर जांजगीर चांपा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वहीं, बीजेपी प्रदेश के 11 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. इसके अलावा बिलासपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केन्द्र की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की साय सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरा.

"सरोज पांडेय का बयान महिलाओं के लिए अपमानजनक, मैं तो पति के मार्गदर्शन में चलती हूं, सरोज किसके": ज्योत्सना महंत - Korba Lok Sabha Election 2024
कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के सामने रखा पक्ष - LOK SABHA ELECTION 2024
राधिका खेड़ा का भूपेश बघेल पर निशाना, प्रियंका गांधी का किया स्वागत, कहा- लड़की हूं, "लड़ रही हूं - Radhika Khera

ABOUT THE AUTHOR

...view details