मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुणाल करेंगे शादी, पीएम मोदी होंगे साक्षी, शिवराज सिंह चौहान के घर लग्न की तारीख तय - SHIVRAJ SINGH SONS WEDDING DATE

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की शादी की तारिख फिक्स, 14 फरवरी को छोटे बेटे कुणाल की बारात. पीएम मोदी शादी अटेंड करने दिल्ली से बाहर निकल इस शहर में आएंगे.

SHIVRAJ SINGH SONS WEDDING DATE
शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 2:22 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 2:41 PM IST

भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की शादी की तारीख तय हो गई है. परिवार से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर होने जा रही है. वहीं, बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी की तारीख मार्च महीने में तय हुई है. सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी में पीएम मोदी समेत देश-दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल होंगी.

वेलेंटाइन डे को बंधन में बधेंगे कुणाल सिंह चौहान और रिद्धि जैन (ETV Bharat)

भोपाल में होगी कुणाल की शादी

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज के छोटे बेटे कुणाल चौहान की सगाई, उनकी बचपन की दोस्त रिद्धि जैन से 23 मई 2024 को भोपाल में हुई थी. अब दोनों की शादी भी भोपाल से ही होने जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए भोपाल के लेक व्यू स्थित एक नामी होटल की बुकिंग की जा चुकी है. रिद्धि के पिता देश की जानी-मानी कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट हैं. उनका परिवार भोपाल की निशांत कॉलोनी में रहता है.

5 मार्च को होगी कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की शादी (ETV Bharat)

स्कूल टाइम से दोस्त हैं कुणाल-रिद्धि

कुणाल की होने वाली वाइफ रिद्धि के दादा इंदरमल जैन का कनेक्शन ईरान के शाही राजघराने से भी रहा है. दरअसल, वे ईरान के शाही घराने के डॉक्टर रहे हैं. कुणाल और रिद्धि एक दूसरे को स्कूल के समय से ही जानते हैं. दोनों ने अमेरिका में एक साथ पढ़ाई भी की है. अब वे जल्द ही वैवाहिक बंधन में भी बंधने जा रहे हैं.

शिवराज सिंह ने अक्टूबर में प्रधानमंत्री मोदी को दिया था निमंत्रण (ETV Bharat)

कार्तिकेय की 5 मार्च को

शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की शादी 5 और 6 मार्च होना तय हुई है. पिछले साल 17 अक्टूबर को दोनों की सगाई दिल्ली के एक होटल में हुई थी. अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं. दोनों की शादी भी राजस्थान के उदयपुर से होनी है. अमानत के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वहीं, मां रूचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया (हरियाणा चेप्टर) की फाउंडर हैं.

पीएम मोदी सहित कई दिग्गज शादी में होंगे शामिल

शिवराज सिंह चौहान ने अपने दोनों बेटों की शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. उन्होंने 16 अक्टूबर को पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात कर शादी में शामिल होने के लिए इनवाइट किया था. पीएम के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश के तमाम मंत्रियों के साथ कई नेता और उद्योगपति भी शामिल हो सकते हैं.

Last Updated : Jan 8, 2025, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details