मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसानों की मौज, शिवराज सिंह ने किया सोयाबीन के नए MSP रेट का ऐलान - Soyabean MSP New Rate - SOYABEAN MSP NEW RATE

सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर किसानों के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर आई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोयाबीन के मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर खरीदी की अनुमति दे दी है. कृषि मंत्री का कहना है कि कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसानों के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी.

SOYBEAN PURCHASED AT MSP IN MP
सोयाबीन एमएसपी पर शिवराज सिंह का ऐलान (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 5:56 PM IST

भोपाल: एमपी में लबे समय से एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी की मांग कर रहे किसानों के लिए ये बड़ी राहत की खबर है. केंद्र कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के किसानों को सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी की अनुमति दे दी है. इस पूरी मंजूरी में बमुश्किल चौबीस घंटे का समय लगा. असल में एक दिन पहले ही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, ''मध्यप्रदेश, राज्य सरकार के संपर्क में है और सरकार का प्रस्ताव मिलते ही सोयाबीन खरीदी की अनुमति दे दी जाएगी. रात को जैसे ही एमपी की डॉ. मोहन यादव की सरकार का प्रस्ताव आया कृषि मंत्री ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.''

शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री (ETV Bharat)

सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी, 12 घंटे में दी मंजूरी
एमपी में किसानों को एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी की मजूरी का पूरा मामला केवल बारह घंटे में मंजिल तक पहुंच गया. असल में सबसे पहले इस मामले में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान आया. उन्होंने कहा कि, ''मध्यप्रदेश सरकार की ओर से से ही मांग आएगी, केन्द्र में सरकार सोयाबीन की खरीदी करवाएगी.'' उन्होंने कहा कि, ''हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि किसानों का सोयाबीन एमएसपी पर खरीदें.'' जिस समय शिवराज ने बयान दिया उसके कुछ घंटे बाद हुई कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन के चार हजार आठ सौ 92 रुपए कीमत का प्रस्ताव केन्द्र को मंजूरी के लिए भेजा गया. रात में प्रस्ताव गया और सुबह केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी की मंजूरी दे दी.

सोयाबीन MSP को लेकर आंदोलन कर रहे थे किसान (ETV Bharat)

Also Read:

मध्य प्रदेश में बंपर सोयाबीन MSP का ऐलान, मोहन यादव देंगे 4800 रुपए प्रति क्विटल समर्थन मूल्य

कांग्रेस ने मंदसौर से शुरू की किसान न्याय यात्रा, सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रु प्रति क्विंटल करने की मांग

मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दाम धड़ाम, MSP की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, यह है पूरा प्लान

किसान का कल्याण पहली प्राथमिकता
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ''कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है. पिछले दिनों मध्य प्रदेश के किसान चिंतित थे, सोयाबीन एमएसपी के नीचे बिक रहा था. पहले हमने महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर सोयाबीन की खरीदी की अनुमति दी थी. गुरुवार रात को ही मध्य प्रदेश सरकार का प्रस्ताव आया है. एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी के उस प्रस्ताव को हमने स्वीकृति दे दी है. मध्य प्रदेश के किसान भी चिंता ना करें, सोयाबीन एमएसपी की जो दरें हैं उस पर खरीदा जाएगा, किसानों के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी. मध्य प्रदेश में भी यह खरीदी होगी.''

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की एमएसपी पर होगी खरीदी (ETV Bharat)

मालवा निमाड़ के किसान थे आंदोलित
सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदी को लेकर एमपी में किसान लगातार आदोलित हो रहे थे. खास तौर पर मालवा निमाड़ के किसान में बहुत आक्रोश था. बाद में कांग्रेस भी किसानों के साथ इस आदोलन में उतरी. मंगलवार को ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंदसौर में किसान न्याय यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर आंदोलन शुरु किया था.

Last Updated : Sep 11, 2024, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details