विदिशा।केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रंगई स्थिति बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 10 दिन से चले आ रहे गणेश उत्सव के समापन पर पूर्णाहुति यज्ञ में भाग लिया. उनके साथ धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी रही. भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने भंडारे में अपने हाथों से प्रसादी वितरित की. इसके साथ ही अन्य धार्मिक आयोजनों में भी सम्मिलित हुए.
भगवान गणेश से सुख समृद्धि की कामना
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा "भगवान गणेश से उन्होंने सभी लोगों की सुख समृद्धि अच्छे स्वास्थ्य, निरोगी काया की कामना की है." उन्होंने बताया "सोयाबीन के जरिए किसानों को लाभ हो, इसके लिए एक निर्णय लिया गया है. खाद्य तेल बाहर से ही आयात किया जाता था, जिस पर अब तक कोई शुल्क नहीं लगता था. सोयाबीन सहित अन्य खाद्य तेलों पर 20 फ़ीसदी आयात ड्यूटी और अन्य कर मिलकर साढे़ 27 फ़ीसदी टैक्स वसूला जाएगा. इससे स्थानीय तेल उद्योग को लाभ होगा."
ALSO READ : |