मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'चौपर की तरह कांग्रेस और राहुल गांधी का भी फ्यूल खत्म', सोनिया गांधी को शिवराज ने दी ये नसीहत - Shivraj dig on Rahul Chopper Snag - SHIVRAJ DIG ON RAHUL CHOPPER SNAG

शहडोल में जनसभा के बाद वापस जाते हुए राहुल गांधी के हेलीकाप्टर का फ्यूल खत्म हो गया और मौसम खराब होने के चलते शहडोल फ्यूल नहीं आ सका. इस पर राहुल गांधी को रात शहडोल में गुजारनी पड़ी. ये खबर फैलते ही शिवराज सिंह ने चुटकी लेते हुए सोनिया गांधी को ये नसीहत दे डाली.

Shivraj dig on Rahul Chopper Snag
शिवराज सिंह ने राहुल गांधी की चुटकी ली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 1:17 PM IST

छिंदवाड़ा। शहडोल में राहुल गांधी के चौपर का फ्यूल खत्म होने की वजह से राहुल को रात शहडोल में ही रुकना पड़ा. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज करते हुए कहा है कि "कांग्रेस और राहुल गांधी ऐसे ही अब कभी भी टेक ऑफ नहीं कर पाएंगे". पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले "मैडम सोनिया जी राहुल भी नहीं कर पाएंगे टेक ऑफ."

राहुल गांधी और कांग्रेस का फ्यूल खत्म, सोनिया को नसीहत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश में प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान शहडोल में उनके चौपर का फ्यूल खत्म हो गया जिसकी वजह से राहुल गांधी टेक ऑफ नहीं कर पाए और उन्हें रात शहडोल में ही रुकना पड़ा. इसकी जानकारी जैसे ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लगी उन्होंने छिंदवाड़ा की एक सभा में इस पर तंज कसना नहीं भूले.

शिवराज सिंह चौहान बोले कि "जिस तरीके से राहुल गांधी के चौपर का फ्यूल खत्म हो गया है इस तरह कांग्रेस का फ्यूल भी खत्म हो गया है और कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी अब कभी भी टेक ऑफ नहीं कर पाएंगे." उन्होंने सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि "मैडम सोनिया आपके राहुल अब कभी राजनीति में टेक ऑफ नहीं कर पाएंगे आप चाहे कितना ही प्रयास कर लें."

मौसम खराब होने की वजह से शहडोल नहीं पहुंच पाया फ्यूल

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बताया था कि राहुल गांधी का शहडोल में चुनावी दौरा था. मौसम खराब होने की वजह से शहडोल में समय रहते फ्यूल नहीं पहुंच पाया जिसके कारण उनका चौपर उड़ान नहीं भर पाया और राहुल गांधी को शहडोल में ही रुकना पड़ा इसी को लेकर भाजपा ने भी बयान बाजी शुरू कर दी.

ये भी पढ़िए:

जंगल में डिनर करने मदारी ढाबे पहुंचे राहुल गांधी, हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने पर शहडोल में बिताई रात

बांधवगढ़ से लगे जंगल में राहुल गांधी ने लिया देसी खाने का मजा, टेबल पर नजर आया आदिवासियों के क्षेत्र का वेज-नॉन वेज

छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे पूर्व सीएम शिवराज सिंह

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा लोकसभा में प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पांढुर्णा जिले के बड़चिचोली छिंदवाड़ा के धनोरा चावलपानी में आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित कमलनाथ और उनके परिवार को लेकर जमकर निशाना भी साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details