भोपाल। नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. वहीं मध्य प्रदेश से तीन सांसदों को केंद्रीय मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जिसमें सबसे पहले प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं. जिन्होंने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. वहीं इनके बाद टीकमगढ़ से सांसद चुने गए वीरेंद्र खटीक और गुना से सांसद चुने गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शपथ ली. एमपी से ये तीनों नेता मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए.
सिंधिया-शिवराज बने केंद्रीय मंत्री
विदिशा सीट से 8 लाख वोटों से ज्यादा जीत हासिल करने वाले शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री बन गए हैं. शिवराज के साथ सिंधिया ने भी दूसरी बार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले सिंधिया नागरिक व उड्डयन मंत्रालय संभाल रहे थे. इन दोनों नेताओं के साथ एक बार फिर टीकमगढ़ से सांसद चुने गए वीरेंद्र खटीक भी यूनियन मिनिस्टर बने. इन तीनों नेताओं ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली.