शिवपुरी। जिले के बदरवास जनपद के ग्रामीणों ने एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने बहिष्कार के नारे लिखकर पूरे गांव की दिवालों पर चिपका कर बहिष्कार का एलान किया. 40 सालों से गांव में सड़क नहीं बन पाने से गांव वालों ने मतदान न करने का फैसला किया. सूचना मिलते ही बदरवास सीईओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण मतदान करने को राजी हुए.
40 साल से सड़क नहीं बनी है
बदरवास जनपद के ग्राम पंचायत बड़ोखरा के ग्राम गुढाल जागीर के ग्रामीणों ने एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था. पर्चियां लिखकर पूरे गांव में दिवालों पर चिपका दिए थे. इसकी सूचना मिलते ही बदरवास जनपद के सीईओ अरविंद शर्मा मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने गांव वालों से बात की. ग्रामीणों ने अपनी मांगों को रखते हुए बताया कि, गांव में सीसी रोड खडंजा और नाली का निर्माण पिछले 40 वर्षों से नहीं हुआ है. सड़क का निर्माण कराया जाये और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बारई रोड़ से गुढाल मंदिर तक सड़क डलवाई जाए.
गांव में स्कूल खोलने की मांग
इसके अलावा गांव वालों ने जनपद सीईओ को बताया की 'बिजली के ट्रांसफार्मर से अपने तार डालकर घर तक बिजली लाये हैं. गांव में बिजली के खंबो पर केबल नहीं डाली गई है. इसके अलावा गांव में पानी की व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराये जाने की मांग की. इसके अलावा गांव में एक स्कूल खुलवाने के साथ-साथ मतदान के लिए मतदान केंद्र ग्राम पंचायत बारई में बनाए जाने की मांग की है.