मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में रफ्तार का कहर! शिवपुरी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दबने से एक की मौत, पन्ना में कैश वैन हुई अनकंट्रोल - shivpuri road accident - SHIVPURI ROAD ACCIDENT

शिवपुरी और पन्ना में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. शिवपुरी के सिरसौद थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 1 युवक की मौत हो गई. वहीं पन्ना में कैश लेकर जा रही मध्यांचल ग्रामीण बैंक की कैश वैन पलट गई. हादसे में 4 कर्मचारी घायल हुए हैं.

tractor trolley overturn in shivpuri
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 3:09 PM IST

शिवपुरी।जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले रातिकिरार गांव के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

जानकारी के मुताबिक मोहना का रहने वाला नवीन शाक्य पुत्र बबलू शाक्य (35) सिरसौद थाना क्षेत्र पहाड़ी बसई गांव अपनी ससुराल शादी समारोह में शामिल होने आया था. रविवार को नवीन शाक्य और उसके ससुराल पक्ष के चार युवक शादी समारोह संपन्न होने के बाद टेंट और डीजे के सामान को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर मुड़ेरी गांव वापस करने जा रहे थे. इसी दौरान रातिकिरार गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जाकर पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

Also Read:

छिंदवाड़ा से चुनाव कराकर लौट रही जवानों से भरी बस खाई में पलटी, ट्रक ने मारी थी टक्कर - Bus Carrying Policemans Overturned

रायसेन में एसडीएम के वाहन ने मारी ऑटो को टक्कर, हादसे में एक की मौत, 7 घायल - Raisen SDM Car Hit To Auto

एयर कंडीशनर में धमाके ने मचाई तबाही, ग्वालियर मैरिज गार्डन में ऐसे लगी थी भीषण आग, काबू पाने में लगे 40 टैंकर

पन्ना में कैश वैन पलटी

कैश वैन पलटी, चार कर्मचारी घायल

पन्ना जिले के पवई कटनी मार्ग पर स्थित चाँदा घाटी के पास शनिवार दोपहर मध्यांचल ग्रामीण बैंक की कैश वैन पलट गई. अचानक हुए हादसे में वैन में सवार चार कर्मचारी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घाटी के पास अंधी मोड होने से वहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. गनीमत रही कि कैश वैन पलटकर पेड़ पर अटक गई जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हो सकी. दुर्घटना की सूचना पाकर मध्यांचल ग्रामीण बैंक पवई शाखा प्रबंधक शैलेश सिंह तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जानकारी के अनुसार, घायलों को सुरक्षित बाहर निकल गया एवं दूसरे वाहन में सुरक्षा के बीच कैश रखवाकर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details