मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साढ़े 3 करोड़ की चरस के साथ महिला सहित 3 तस्कर गिरफ्तार, इस राज्य से जुड़े हैं इनके तार - Shivpuri police caught 3 smuggler - SHIVPURI POLICE CAUGHT 3 SMUGGLER

शिवपुरी जिले की कोलारस पुलिस ने रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर एक महिला सहित तीन चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से साढ़े 17 किलो चरस बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.

SHIVPURI POLICE CAUGHT 3 SMUGGLER
एसपी अमन राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 9:58 PM IST

पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 3.50 करोड़ की चरस की जब्त (ETV Bharat)

शिवपुरी। जिले की कोलारस पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. बिहार की रहने वाली एक महिला सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है. उनके कब्जे से साढ़े तीन करोड़ रुपए कीमत की साढ़े 17 किलों चरस बरामद की गई है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

आरोपियों से पूछताछ जारी

पकड़े गए तीनों आरोपियों को तस्करों द्वारा हायर कर चरस की तस्करी कराई जा रही थी. बता दें कि थोड़े अधिक पैसों के लालच में आकर छोटे-मोटे आरोपी तस्करी का काम करते हैं. इन आरोपियों पर नशा तस्करी से संबंधित कोई बड़ा केस नहीं होता है जिससे पुलिस को भी इन पर शक नहीं होता है और ये बिना किसी के नजर में आए नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं. फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मुख्य चरस सप्लायर तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है.

किसी का इंतजार कर रहे थे आरोपी

पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने प्रेसवार्ता कर भारी मात्रा में चरस के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "कोलारस पुलिस ने सूचना के बाद 19 मई की रात पड़ोरा पुल के नीचे खड़े होकर किसी वाहन का इन्तजार कर रहे दो पुरुष और एक महिला की तलाशी ली थी. इस दौरान तीनों के बैग से 17 किलो 445 ग्राम चरस मिली.

यहां पढ़ें...

MP में पहली बार 12 करोड़ 50 लाख की चरस जब्त, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

रीवा में पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ से ज्यादा कीमत का गांजा, तस्करी का तरीका देख पुलिस भी हैरान

बिहार के हैं तीनों आरोपी

पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार (25) और दूसरे ने अपना नाम अवधेश दास (40) बताया है. दोनों आरोपी बिहार के मोतिहारी जिले ते थाना घोड़ासहन, घोड़ासहन पकरी टोला के रहने वाले हैं. वहीं महिला आरोपी ने अपना नाम बवीता देवी पत्नी अर्जुन प्रसाद (45)बताया. महिला भी बिहार के गोपालगंज जिले के बस स्टैंड क्षेत्र की निवासी है. एसपी ने बताया कि आरोपी अवधेश दास मूलतः नेपाल का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details