मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागिन को बाइक की सवारी पसंद है, शिवपुरी में स्कूल के बाहर बाइक में घुसी नागिन, वीडियो - Shivpuri Nagin Entered Bike - SHIVPURI NAGIN ENTERED BIKE

शिवपुरी जिले में एक शिक्षक बाइक स्टार्ट कर ही कर रहा था कि उसे सीटे के नीचे नागिन दिखाई दी. बाइक में नागिन को देखकर शिक्षक घबरा गया. इसके बाद सर्पमित्र को बुलाकर नागिन का रेस्क्यू किया गया.

Shivpuri Nagin Entered Bike
शिवपुरी में स्कूल के बाहर खड़ी बाइक में घुसी नागिन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 3:56 PM IST

शिवपुरी।जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने बाले शारदा स्कूल के पास घर के बाहर खड़ी टीचर की बाइक में नागिन घुस गई. बाइक में नागिन घुसती देखकर शिक्षक के होश उड़ गए. इसके बाद बाइक में घुसी नागिन को निकालने के लिए मिस्त्री को बुलाया गया लेकिन उसने नागिन को देखकर मना कर दिया. इस दौरान आसपास काफी लोग जमा हो गए. फिर सर्पमित्र सलमान पठान को सूचना दी गई.

शिवपुरी में बाइक में घुसी नागिन का किया रेस्क्यू (ETV BHARAT)

बाइक मिस्त्री ने हाथ लगाने से किया इंकार

मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने बाइक में घुसी नागिन को निकाला. तब कहीं जाकर बाइक मालिक ने राहत की सांस ली. मामले के अनुसार कमल किशोर शर्मा निवासी शारदा स्कूल के पास नरवर कही जाने के लिए बाइक स्टार्ट ही कर रहे थे. इसी दौरान उसे अचानक बाइक में नागिन घुसी हुई दिखाई दी. बाइक सवार शिक्षक ने पहले बाइक में घुसी नागिन को निकालने के लिए बाइक मिस्त्री को बुलाया. नागिन को देख मिस्त्री बाइक के पुर्जों को खोलने के लिए तैयार नहीं हुआ.

ALSO READ:

सांप के लिए भगवान से कम नहीं ये इंस्पेक्टर, मुंह से सीपीआर देकर बचाई जान, क्या आपने देखा वीडियो

बैतूल में सड़क पर खड़ी बाइक में घुसकर बैठा गया सांप, फिर कैसे हुआ रेस्क्यू देखें वीडियो

बार-बार कई महीनों से धोखा दे जाता था खतरनाक कोबरा, छठी कोशिश में स्नेक कैचर के हाथ लगा

सर्पमित्र जंगल में छोड़ेगा नागिन को

इसके बाद सर्प मित्र सलमान पठान को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे सलमान पठान ने मिस्त्री के औजारों से बाइक के पुर्जों को खोला, तब कहीं जाकर नागिन को बाइक से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने सर्पमित्र की खुले मन से सराहना की.

Last Updated : Sep 18, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details