शिवपुरी.शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि (hailstorm) हुई पर शिवपुरी में जोरदार ओलावृष्टि से कई इलाके कश्मीर की तरह नजर आने लगे. दरअसल, तेज ओलावृष्टि होने से कई इलाकों में सड़क और खेतों पर बर्फ की सफेद चादर सी नजर आने लगी थी. वहीं तेज बारिश से शहर की सड़कें भी पानी से लबालब हो गईं. बता दें कि मौसम विभाग (mp weather department) ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी.
बारिश के चलते दिन में हुआ अंधेरा
यहां शुक्रवार रात से ही मौसम बिगड़ने लगा था, इसके बाद शनिवार सुबह रुक रुक के बारिश होती रही. दोपहर के बाद बादलों ने आसमान पर ऐसा ढेरा डाला कि दिन में अंधेरा सा हो गया और वाहन चालकों वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी. इसके बाद दोपहर तीन बजे एकाएक तेज आंधी के साथ शहर में झमाझम बारिश और ग्रामीण इलाकों में 15 मिनट तक ओले गिरे.
फसलों को हुआ भारी नुकसान
शिवपुरी शहर में तेज बारिश हुई लेकिन अंचल में कई जगह तेज बारिश के साथ बड़े ओले गिरे हैं. जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जनपद की हातोद पंचायत, कोटा पंचायत क्षेत्र के गांव में करीब 15 मिनिट तक बारिश के साथ ओले गिरे हैं. टोडा करैरा, निचरोली, टीला बडौरा सेतई, दवरा, प्राणपुरा, छितिपुर, कुचलोंन, बेसौरा गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है. वहीं नरवर के सोनहर सहित अनेक गांव में भी ओलावृष्टि हुई है. इससे किसानों की खेत में खड़ी और पकी रखी सरसों और मसूर की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं खेतों में खड़ी गेहूं फसल को भी नुकसान हुआ है.