26 फरवरी को सांसद केपी यादव करेंगे अशोकनगर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास, यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं - KP Yadav ashoknagar station
Ashoknagar Railway Station Renovation: अमृत स्टेशन योजना के तहत 26 फरवरी को सांसद केपी यादव अशोकनगर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगे. इधर, सीएम मोहन यादव सीहोर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखेंगे.
केपी यादव करेंगे अशोकनगर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास
शिवपुरी।अमृत स्टेशन योजना के तहत द्वितीय चरण के 525 रेलवे स्टेशनों का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. अशोकनगर में स्थानीय कार्यक्रम को क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव संपन्न कराएंगे. वह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की रूप में सम्मिलित होंगे और अमृत स्टेशन योजना का भूमि पूजन करेंगे. रेलवे के अधोसंरचनात्मक विकास के लिए सांसद डॉक्टर केपी यादव ने सदैव आवाज उठाई है. उसी का परिणाम है कि गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के नाम अमृत स्टेशन योजना में आए हैं.
आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा अशोकनगर रेलवे स्टेशन
प्रथम चरण में शिवपुरी तथा गुना के स्टेशन का शिलान्यास हुआ था, वहां कार्य प्रगति पर है. अब द्वितीय चरण में अशोकनगर अमृत स्टेशन योजना का कार्य 26 फरवरी को प्रारंभ होगा. इस योजना के तहत इन रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान की जाएगी. इन स्टेशनों पर अत्याधुनिक एवं महानगरों की तर्ज पर यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी.
सीहोर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 फरवरी को सीहोर आएंगे. कार्यक्रम 26 फरवरी की सुबह 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में दोपहर 12.20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल जुड़ेंगे. आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. बता दें कि सीहोर रेलवे स्टेशन पर दोनों ओर के प्लेटफार्म चौड़ीकरण के साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी, ताकि यहां ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय कोई हादसा न हो. यही नहीं लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए अब यहां दोनों प्लेटफार्म पर साइनेज भी लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को अपने कोच की पोजिशन पता करने में परेशानी न हो. इसके लिए रेलवे लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च करेगा.