शिवपुरी।शहर के कोतवाली थाने में उस वक्त जमकर हंगामा खड़ा हो गया, जब परिजनों को पुलिस द्वारा एक शव दफनाये जाने की सूचना मिली. लापता युवक की शिकायत कराने थाने पहुंचे परिजनों को जब पुलिस ने रेलवे पटरी के किनारे मिले उस अज्ञात शव की तस्वीर दिखाई तो परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली. शव के दफनाये जाने की बात सुनकर परिजनों ने थाने में हंगाम खड़ा कर दिया. बाद में परिजनों ने शव को कब्रिस्तान में कब्र से निकालकर हिंदू रिति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया.
घायल अवस्था में रेल पटरी पर मिला
मामला बैराड़ थाना क्षेत्र के नरैयाखेड़ी गांव का है. जहां 7 जून को हल्के रावत घर से अपनी बाइक से किसी से पैसा वसूलने निकला था. उसी दिन शिवपुरी बस स्टैंड पर हल्के रावत के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की थी. मारपीट की जानकारी उन्होंने फोन करके अपने घर वालों को दी थी. उसी दिन हल्के रावत की बाइक भी बस स्टैंड पर चोरी हो गई थी. शुक्रवार की रात हल्के रावत सिरसौद स्थित अपने रिश्तेदार के यहां रुका. 9 जून की सुबह वह वापस शिवपुरी आ गया. इसके बाद हल्के रावत शुक्रवार की रात घायल अवस्था में रेलवे पटरी पर मिला. सूचना के बाद पुलिस ने हल्के रावत को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. लेकिन उसकी उसी रात मौत हो गई.
पहचान न होने पर शव दफना दिया
मौत के बाद पुलिस ने शव को 48 घंटे मर्चुरी में रख कर शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पास के एक कब्रिस्तान में दफना दिया. हल्के रावत की काफी तलाश के बाद उसके परिजन गुमशुदी की रिपोर्ट लिखवाने एसपी ऑफिस पहुंचे. परिजनों की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने उनको थाने बुलाकर दफनाये गये अज्ञात शव की फोटो दिखाई. परिजनों ने हल्के रावत की शिनाख्त कर ली. इसके बाद परिजनों ने बिना पहचान किए शव को दफनाने को लेकर थाने में हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान परिजनों की पुलिस के साथ झुमाझटकी भी हो गई.
कब्रिस्तान से निकाला गया शव
परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस उनको लेकर शहर के कब्रिस्तान पहुंची. जहां शव को कब्र से निकाला गया. परिजनों ने सतीश रावत, ब्रम्हा पंडित, संजय पंडित, राधेश्याम पंडित और महेन्द्र पंडित पर पैसे के लेनदेन को लेकर हल्के रावत की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.