शिवपुरी. जिले के करैरा में एक युवक के साथ बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट व मुंह पर पेशाब करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना एक माह पहले की बताई जा रही है जिसका मामला पहले सी ही दर्ज था पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने से बवाल मच गया है. दरअसल, वायरल वीडियो में युवक को कार में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में एक मार्च को दर्ज कराते हुए मामले धाराएं बढ़ाने की मांग की है.
4 घंटे बर्फ पर लिटाया और मुंह पर किया पेशाब
करैरा कस्बे के रहने वाले किसान सागर (28) ने दिए गए शिकायती आवेदन में उल्लेख किया, ' मैं 29 जनवरी को करैरा के मुंगावली तिराहे पर खड़ा था. तभी एक कार में धर्मेन्द्र यादव, आकाश यादव, सौरभ यादव और ब्रजेन्द्र यादव आ गए. पुराने विवाद पर इन लोगों ने कार में जबरन बिठाया और ग्राम करोठा में आकाश यादव की बर्फ फैक्ट्री ले गए. जहां सभी ने 4 घंटे तक बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट की, मुंह पर पेशाब किया और पैर भी छुलवाए.
हल्की धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पूरी घटना सुनने के बाद साधारण धाराओं में केस दर्ज कर मामले को चलता कर दिया. सागर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, ' मैंने पूरी घटना टीआई करैरा सुरेश शर्मा को बताई थी, लेकिन उन्होंने बोला कि हमने जो केस दर्ज किया है, वह सही है.' इसके बाद कार में अपहरण और मारपीट करने वाला वीडियो आरोपियों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वह वीडियो सागर के पास पहुंचा तो सागर ने परेशान होकर एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया को आवेदन दिया.