शिवपुरी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने शिवपुरी पहुंचते ही अपने पिता के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. दरसअल, महाआर्यमन शनिवार 20 अप्रेल से 5 मई तक गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के तीनों जिले शिवपुरी,गुना और अशोकनगर में रहेंगे और अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
अचानक शिवपुरी के बाजार पहुंचे महाआर्यमन
शिवपुरी के बाजार में घूमते नजर आए महाआर्यमन सिंधिया
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमनशुक्रवार रात अचानक शिवपुरी के बाजार पहुंच गए और उन्होंने शिवपुरी पहुचंते ही जनसंपर्क शुरू कर दिया. महाआर्यमन ने बाजार में भ्रमण के दौरान मिठाई की दुकान पर लस्सी के साथ मिठाई का लुफ्त उठाया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें हाथ में रखकर चने पेश किए, जिसे महाआर्यमन ने बड़े चाव से खाया. महाआर्यमन का सरल स्वभाव के लोग कायल हो गए. इस दौरान वे लोगों से काफी देर तक चर्चा करते भी नजर आए.
Read more - |