शिवपुरी : शिवपुरी जिला स्थित माधव नेशनल पार्क में लगभग 25 साल बाद बाघों को बसाया गया है. अब पर्यटक टाइगर का दीदार कर सकेंगे. कई सालों से पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित माधव नेशनल पार्क को बुधवार से खोल दिया गया है. इससे पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है. पार्क प्रबंधन ने फिलहाल उस क्षेत्र को ही पर्यटकों के लिए खोला है, जहां से उन्हें आसानी से टाइगर दिख सकें. पर्यटक फिलहाल केवल 3 घंटे तक ही जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे.
टाइगर के अलावा भालू, हिरण के साथ अन्य जानवर भी दिखेंगे
माधव नेशनल पार्क के डायरेक्टर उत्तम शर्माने बताया "25 दिसंबर से पार्क के सीमित क्षेत्र को खोला जा रहा है. लंबे समय से वह टाइगर के विचरण आदि की मानीटरिंग कर रहे हैं. इसी के चलते करीब 18-20 किमी का ऐसा रूट तैयार किया है, जहां पर पर्यटकों को आसानी से टाइगर दिख सकें. अगर सैलानी टाइगर सफारी के अंदर जाएंगे तो वे 3 घंटे आसानी से यहां बिता सकेंगे. इस दौरान टाइगर के अलावा भालू, हिरण, तेंदुआ सहित अन्य जंगली जानवर भी आसानी से नजर आ सकेंगे, जिन्हें पर्यटक अपने कैमरों में जंगल की खूबसूरती के साथ कैद कर सकते हैं."
झील में पूर्व की तरह वोटिंग का लुत्फ नहीं
पार्क के डायरेक्टर उत्तम शर्माने बताया "टाइगर सफारी में पर्यटकों को जंगल की वस्तुस्थिति समझाने और जानवरों के बारे में बताने के लिए 40 गाइड की स्पेशल ट्रेनिंग विभिन्न एनजीओ और अन्य संस्थाओं के माध्यम से दिलाई गई है. सामान्यतः सभी नेशनल पार्क में देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-अलग चार्ज होते हैं, लेकिन वर्तमान में माधव नेशनल पार्क में सरकार ने देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक ही चार्ज रखे हैं." माधव नेशनल पार्क के एक अन्य हिस्से में सेलिंग क्लब के संबंध में पार्क डायरेक्टर उत्तम शर्मा ने बताया कि सैलानी यहां घूम सकेंगे, लेकिन झील में पूर्व की तरह वोटिंग का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे.
सफारी के लिए पर्यटकों के लिए ये रहेगा शुल्क
माधव नेशनल पार्क की रामसर साइट में एनजीटी की तरफ से वोटिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है. सफारी में पर्यटकों के लिए 750 रुपये भरकूली गेट से वाहन का चार्ज निर्धारित किया है. 360 रुपये एक गाइड का चार्ज निर्धारित किया गया है. 200 रुपये सेलिंग क्लब पर 3 व्यक्तियों का चार्ज निर्धारित है. 300 रुपये सेलिंग क्लब पर 6 लोगों का चार्ज निर्धारित है. सेलिंग क्लब तक जाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध रहेंगे. वहीं बाइक प्रतिबंधित रहेगी.