शिवपुरी।पोहरी विधानसभा क्षेत्र की सिरसौद थाना क्षेत्र के तहत ठेह गांव में मंगलवार देर शाम को आकाशीय गाज गिरने से एक ग्रामीण तरह झुलस गया. परिजन ग्रामीण को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में स्थित चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है. महेंद्र आदिवासी निवासी ठेह मंगलवार शाम को गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे खड़ा था. इसी दौरान अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में आकर ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गया. जिसकी अस्पताल में मौत हो गई.
शिवपुरी जिले के डबियाकलां में भी गिरी गाज
उधर, डबियाकलां में भी आकाशीय गाज गिरी. मामला पिछोर थाना क्षेत्र का है. जहां ग्राम डबियाकलां निवासी राजवती पत्नी रामजीवन यादव उम्र 40 साल अपने घर पर भैंस को नहला रही थी. वहीं प्रभादेवी पत्नी कैलाश यादव, बलवीर पुत्र सौभाग्य सिंह यादव अपनी भैंसों को बारिश से बचाने के लिए बांध रहे थे. एक अन्य पड़ोसी विमला पत्नी जितेंद्र जाटव उम्र 25 साल अपने घर के दरवाजे पर खड़ी हुई थी. इसी दौरान तेज आंधी और बारिश के साथ आकाशीय गाज गांव में गिरी.
ये खबरें भी पढ़ें... |