मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी वाहन की चपेट में आए तेंदुए की मौत, रात में आगरा-मुंबई हाईवे क्रॉस करते हैं वन्यजीव - Leopard Road Accident

शिवपुरी में एक बार फिर रोड पर तेंदुए की डेडबॉडी पड़ी मिली. आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर ये तेंदुआ किसी बड़े वाहन की चपेट में आ गया. बता दें कि इस हाईवे से माधव राष्ट्रीय उद्यान सटा हुआ है. इस कारण वन्य जीव अक्सर हाईवे क्रॉस करने के दौरान हादसे का शिकार हो जाते हैं.

Leopard Road Accident
भारी वाहन की चपेट में आए तेंदुए की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 12:09 PM IST

शिवपुरी।आगरा-मुंबई हाईवे पर तेंदुए का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा. तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि इसी साल जनवरी में कोटा-कानपुर हाईवे पर तेंदुए की सड़क हादसे में जान चली गई थी. बीते दो साल में शिवपुरी के सुरवाया सुभाषपुरा, सतनवाड़ा और नरवर के जंगल से लगे हाईवे पर तेंदुए सड़क हादसे में मौत का शिकार हो रहे हैं.

माधव नेशनल पार्क से सटा है हाइवे

इस तेंदुए के साथ ये सड़क हादसा विनेगा आश्रम गेट के पास माधव राष्ट्रीय उद्यान की सीमा के बीच से निकले हाईवे पर हुआ. माना जा रहा है कि तेंदुआ रात के समय हाईवे क्रॉस कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. दरअसल, यह क्षेत्र माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है. इस पूरे क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में तेंदुए हैं. तेंदुए रोजाना ही रोड क्रॉस कर इधर से उधर जंगल में विचरण करते रहते हैं. शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान और इससे लगे हुए वन क्षेत्र में करीब 60 से ज्यादा तेंदुए हैं.

हाईवे पर वन्यजीवों की आवाजाही वाले स्थानों पर इंतजाम करें

माधव राष्ट्रीय उद्यान से लगे हाईवे पर तेंदुए की मौत से अब सवाल उठ रहे हैं कि यहां पर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कोई प्लान क्यों नहीं बनाया गया. जानकारों का कहना है कि हाईवे के जिन स्थानों पर वन्यजीवों की आवाजाही ज्यादा है वहां पर वन विभाग को जाली अथवा बाढ़ लगाने का काम करना चाहिए, जिससे कि असमय जो वन्यजीव हादसों का शिकार हो रहे हैं, उसे रोका जा सके. इस बारे में वन विभाग की फॉरेस्ट ऑफिसर मोनिका ठाकुरने बताया "माधव नेशनल पार्क के बीच से गुजरने वाले आगरा-मुंबई हाईवे पर विनेगा आश्रम गेट के पास रात में किसी अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई."

ये खबरें भी पढ़ें...

शिकार की तलाश में जंगल छोड़ रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

सागर के इस क्षेत्र में लोग दिन में भी जाने से डर रहे, तेंदुए के हमला करने के खतरे से दहशत में लोग

वन्य जीवों के हाईवे पर जाने के प्रतिबंध नाकाफी

बता दें कि फोरलेन हाईवे पर खूबत घाटी से लेकर 18वीं बटालियन तक माधव नेशनल पार्क के वन्य जीवों को दुर्घटना से बचाने के लिए लगभग 7 किलोमीटर का ओवरब्रिज बनाया गया है. ओवरब्रिज के नीचे से वन्य जीवों के लिए अंडरपास भी बनाये गए हैं. इसके अलावा वन्य जीव हाईवे पर नहीं आ सकें, इसके लिए ओवरब्रिज के दोनों साइड में जालियां भी लगाई गई हैं. इन्हीं जालियों पर वाहनों के शोर को रोकने के बांस भी लगाए गए हैं. लेकिन कुछ ही महीनों के भीतर इस ओवरब्रिज पर कई जगह से जलिया टूट चुकी हैं. इन्हीं टूटी हुई जालियों में से निकलकर वन्य जीव ओवरब्रिज पर आ जाते हैं. इस माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्माका कहना है "हाईवे पर एक्सीडेंट से तेंदुए की मौत हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details