शिवपुरी।आगरा-मुंबई हाईवे पर तेंदुए का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा. तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि इसी साल जनवरी में कोटा-कानपुर हाईवे पर तेंदुए की सड़क हादसे में जान चली गई थी. बीते दो साल में शिवपुरी के सुरवाया सुभाषपुरा, सतनवाड़ा और नरवर के जंगल से लगे हाईवे पर तेंदुए सड़क हादसे में मौत का शिकार हो रहे हैं.
माधव नेशनल पार्क से सटा है हाइवे
इस तेंदुए के साथ ये सड़क हादसा विनेगा आश्रम गेट के पास माधव राष्ट्रीय उद्यान की सीमा के बीच से निकले हाईवे पर हुआ. माना जा रहा है कि तेंदुआ रात के समय हाईवे क्रॉस कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. दरअसल, यह क्षेत्र माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है. इस पूरे क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में तेंदुए हैं. तेंदुए रोजाना ही रोड क्रॉस कर इधर से उधर जंगल में विचरण करते रहते हैं. शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान और इससे लगे हुए वन क्षेत्र में करीब 60 से ज्यादा तेंदुए हैं.
हाईवे पर वन्यजीवों की आवाजाही वाले स्थानों पर इंतजाम करें
माधव राष्ट्रीय उद्यान से लगे हाईवे पर तेंदुए की मौत से अब सवाल उठ रहे हैं कि यहां पर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कोई प्लान क्यों नहीं बनाया गया. जानकारों का कहना है कि हाईवे के जिन स्थानों पर वन्यजीवों की आवाजाही ज्यादा है वहां पर वन विभाग को जाली अथवा बाढ़ लगाने का काम करना चाहिए, जिससे कि असमय जो वन्यजीव हादसों का शिकार हो रहे हैं, उसे रोका जा सके. इस बारे में वन विभाग की फॉरेस्ट ऑफिसर मोनिका ठाकुरने बताया "माधव नेशनल पार्क के बीच से गुजरने वाले आगरा-मुंबई हाईवे पर विनेगा आश्रम गेट के पास रात में किसी अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई."