शिवपुरी। शिवपुरी जिले में शुक्रवार और शनिवार को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है. खेत में रखी कटी हुई फसलें और खड़ी फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई और उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. करैरा विकासखंड के सैकड़ों किसानों ने रविवार की दोपहर एनएच-27 शिवपुरी-झांसी हाईवे को जाम कर दिया.इसी क्षेत्र के किसानों ने दिनारा-डामरौन सड़क पर भी जाम लगा दिया.
किसानों ने किया हाईवे जाम
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. बारिश से जमकर ताबाही हुई और फसलें बर्बाद हो गईं. फसलों को हुए नुकसान के बाद क्षेत्र के सैकड़ों किसानों रविवार की दोपहर NH27 शिवपुरी-झांसी मार्ग को जाम कर दिया. वहीं इसी क्षेत्र के किसानों ने दिनारा-डामरौन सड़क भी बंद कर दी. इससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. दो अलग अलग मार्ग पर लगे जाम की सूचना लगते ही हरकत में आए प्रशासन को जाम को खुलवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि प्रशासन की समझाइश के बाद किसान सड़क से हटने को राजी हो गए.
किसानों ने की मुआवजे की मांग
खराब हुई फसलों को लेकर किसान आक्रोशित हैं. किसानों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही सर्वे का काम जल्द पूरा हो और जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा मिले. किसानों का कहना है कि पिछले दिनों हो रही बारिश और ओलों की मार से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकीं हैं.
ये भी पढ़ें: |