शिवपुरी. बुधवार को तेलांगना हैदराबाद की केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट (chemical factory blast telangana) हो गया, जिसमें मध्यप्रदेश के शिवपुरी निवासी सुरेश पाल की दर्दनाक मौत हो गई. धमाका इतना जोरदार था कि उसकी चपेट में आने से मृतक की छाती तक फट गई. मृतक सुरेश शिवपुरे जिले के करेरा का रहने वाला था और हैदराबाद में रहकर काम करता था. इस घटना में सुरेश के अलावा करेरा और पिछोर विधानसभा के रहने वाले 9 से 10 लोग भी घायल हुए हैं. ये सभी केमिकल फैक्ट्री में काम करते थे.
शव को गांव लाने परिजनों ने लगाई गुहार
हादसे में जान गंवाने वाले करेरा के खिरिया पुनावली निवासी सुरेश पुत्र करण जू पाल के परिजनों के घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिजनों ने बॉडी लाने के लिए केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई. इस मामले में तत्काल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर सुरेश की बॉडी को करैरा तक लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
Read more - |