शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत के बाद पिछले दो दिनों से अपनी लोकसभा क्षेत्र में जनता का आभार जता रहे हैं. लोकसभा की 7 विधानसभाओं में आभार यात्रा और सभा के बाद शुक्रवार को 8वीं और अंतिम सभा करने विधानसभा कोलारस पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सिंधिया के पहुंचते ही शहर में दीपावली जैसा उत्सव शुरू हो गया. पग-पग पर माल्यार्पण, फूलों की बरसात और पटाखों की गूंज से केंद्रीय मंत्री गदगद हो गए. हजारों की संख्या में पहुंची जनता का उन्होंने अभिनंदन स्वीकार किया और आभार सभा में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी कोलारस की जनता ने जो आशीर्वाद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रदान किया इसके लिए मैं पूरा जीवन आपके लिए समर्पित कर दूंगा.
'सेनापतियों की मेहनत और आपके आशीर्वाद का परिणाम'
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा जब मैं चुनाव लड़ रहा था तो सभी लोग जीत का टारगेट बना रहे थे. मैंने सभी से आग्रह किया था कि अपने एक-एक बूथ पर मेहनत करें और उसका परिणाम भी हमें मिला. ये सब मेरे सेनापतियों की मेहनत का परिणाम है और यह क्षेत्र की जनता है जिन्होंने हमारी मेहनत पर अपना आशीर्वाद दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के एक एक व्यक्ति के जीवन में बदलाव किया. 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन के 24 घंटे और सप्ताह के 7 दिन हम सभी को मिलकर कार्य करना है. जितना मेरे कार्यकर्ता काम करेंगे उतना मैं भी काम करूंगा. जैसे टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता वैसे ही बीजेपी ने 29 में से 29 सीटें एमपी में जीती हैं.
ये भी पढ़ें: |