मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महारानी ने लिए चाट के चटखारे, खाया शिवपुरी का फेमस पान, दुकानदार से बोलीं - महाराज से कहकर रात में भी दुकान खुलवाऊंगी - Priyadarshini Scindia Eating Chaat - PRIYADARSHINI SCINDIA EATING CHAAT

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पिछले कई दिनों से पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इस दौरान वे लोगों से कनेक्ट होने के लिए कुछ हटके भी कर रहीं है और लोग उनके अंदाज के कायल भी हो रहे हैं.

PRIYADARSHINI SCINDIA EATING CHAAT
महारानी के अंदाज के कायल हो रहे लोग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 12:28 PM IST

महारानी के अंदाज के कायल हो रहे लोग

शिवपुरी. गुना-शिवपुरी से लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी इन दिनों जमकर प्रचार-प्रसार में लगी हुई है. वहीं आए दिन वे अपने अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लोग महारानी को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आते हैं, वहीं महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी लोगों से घुल मिलने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. रविवार को भी प्रियदर्शनी ने कोलारस कस्बे में पहुंचकर पैदल जनसम्पर्क किया और अपने पति को वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने एक दुकान पर जाकर चाट के चटखारे लिए.

महारानी के अंदाज के कायल हो रहे लोग

महारानी के अंदाज के कायल हो रहे लोग

प्रियदर्शिनी ने चाट खाने के साथ-साथ पान की दुकान पर पहुंचकर पान खाया. इसके बाद वह एक मिठाई की दुकान पर पहुंची जहां उन्होंने मिठाई और नमकीन का स्वाद चखा और मिठाई की तारीफ़ की. उन्होंने एक ट्रैक्टर का खिलोना भी खरीदा. बता दें प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पिछले कई दिनों से पति के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इस दौरान वह लोगों से कनेक्ट होने के लिए कुछ हटके भी कर रहीं है और लोग उनके अंदाज के कायल हो रहे हैं.

महारानी के अंदाज के कायल हो रहे लोग

छोटे दुकानदारों से खरीदा सामान, फोटो खिंचवाई

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया रविवार की शाम कोलारस कस्बे के बस स्टैंड कार में सवार में होकर पहुंची थीं। यहां से उन्होंने धमर्शाला हनुमान मंदिर तक पैदल लोगों से जनसम्पर्क किया. इस दौरान उन्होंने रास्ते में मिलने वालों और दुकानदार से चर्चा कर भाजपा को वोट करने की अपील की. इस दौरान वह रास्ते में सड़क किनारे पटवा की दुकान लगाने बाली जमुना के पास पहुंचीं. जहां प्रिदर्शनी राजे सिंधिया ने ट्रैक्टर का खिलौना खरीदा और उसके पैसे भी दिए. प्रिदर्शनी को अपनी दुकान पर देख जमुना बेहद ही खुश हो गई. जमुना के साथ प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने एक फोटो भी खिंचवाया.

महारानी के अंदाज के कायल हो रहे लोग

Read more -

जब पेन और कॉपी लेकर गांव पहुंची महारानी सिंधिया, एक-एक ग्रामीण की खुद लिखी समस्याएं

भावुक हुईं महारानी, गुना में प्रचार के दौरान कहा- महाराज हमेशा आपको पूछते हैं, क्या आपने कभी पूछा ?

बोलीं- रात में भी खुलवा लूंगी दुकान

ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया बस स्टैंड स्थित अमर जैन भाईजी की दुकान पर पहुंचीं. यहां उन्होंने पहले दो तरह के पान के पत्तों को चखा. साथ ही एक किस्म का पान पत्ता न होने पर दुकानदार को रखने की सलाह दी। वहीं पान के पत्ते की पड़ताल के बाद उन्होंने पान खाया और साथी महिलाओं को भी खिलाया. इसके बाद वे विनोद रिजाले की मिठाई की दुकान पर पहुंचीं, जहां उन्होंने फेमस कुमड़ापाक की मिठाई खाई. उन्हें मिठाई इतनी पसंद आई कि वे अपने साथ एक किलो मिठाई ले गईं. इस दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने मजाकिया अंदाज में कहा, ' अगर महाराज ने मुझे रात में जनसंपर्क के लिए भेजा और आपकी दुकान बंद मिली तो में महाराज से कहकर आपकी दुकान रात में भी खुलवा लुंगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details