शिवपुरी. गुना-शिवपुरी से लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी इन दिनों जमकर प्रचार-प्रसार में लगी हुई है. वहीं आए दिन वे अपने अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लोग महारानी को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आते हैं, वहीं महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी लोगों से घुल मिलने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. रविवार को भी प्रियदर्शनी ने कोलारस कस्बे में पहुंचकर पैदल जनसम्पर्क किया और अपने पति को वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने एक दुकान पर जाकर चाट के चटखारे लिए.
महारानी के अंदाज के कायल हो रहे लोग
प्रियदर्शिनी ने चाट खाने के साथ-साथ पान की दुकान पर पहुंचकर पान खाया. इसके बाद वह एक मिठाई की दुकान पर पहुंची जहां उन्होंने मिठाई और नमकीन का स्वाद चखा और मिठाई की तारीफ़ की. उन्होंने एक ट्रैक्टर का खिलोना भी खरीदा. बता दें प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पिछले कई दिनों से पति के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इस दौरान वह लोगों से कनेक्ट होने के लिए कुछ हटके भी कर रहीं है और लोग उनके अंदाज के कायल हो रहे हैं.
छोटे दुकानदारों से खरीदा सामान, फोटो खिंचवाई
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया रविवार की शाम कोलारस कस्बे के बस स्टैंड कार में सवार में होकर पहुंची थीं। यहां से उन्होंने धमर्शाला हनुमान मंदिर तक पैदल लोगों से जनसम्पर्क किया. इस दौरान उन्होंने रास्ते में मिलने वालों और दुकानदार से चर्चा कर भाजपा को वोट करने की अपील की. इस दौरान वह रास्ते में सड़क किनारे पटवा की दुकान लगाने बाली जमुना के पास पहुंचीं. जहां प्रिदर्शनी राजे सिंधिया ने ट्रैक्टर का खिलौना खरीदा और उसके पैसे भी दिए. प्रिदर्शनी को अपनी दुकान पर देख जमुना बेहद ही खुश हो गई. जमुना के साथ प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने एक फोटो भी खिंचवाया.