ग्वालियर: मुरार थाना क्षेत्र के बंसीपुरा में एक शख्स द्वारा निर्माणाधीन शिव मंदिर को नुकसान पहुंचाने और शिव परिवार की मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया है. यहां तक उसने खंडित मूर्तियों को मंदिर से निकालकर बाहर फेंक दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. शख्स ने सारा हंगामा पूरे मोहल्ले के सामने किया है, इस दौरान कई लोग उसे रोकने पहुंते तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
भगवान को कहे अपशब्द
निर्माणाधीन मंदिर को नुकसान पहुंचाने और मूर्तियों की तोड़ने का जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो आरोपी परमाल जाटव ने उनके साथ गाली गलौज की. मंदिर का जीर्णोधार करा रहे अरुण मोर्या के साथ मोहल्ले के लोगों को उसने जान से मारने की धमकी दी. आरोपी परमाल ने लोगों को धमकाते हुए कहा कि जो भी करना है कर लेना. इसके बाद भगवान को जमकर अपशब्द कहे, जिसके बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ा गया.
- नीमच में शिवलिंग के बाद हनुमान जी की मूर्ति से तोड़फोड़, हुआ बड़ा खुलासा
- चोरी की शौकीन महिला, बहुत दिनों से नहीं आए थे पैसे, तो चुरा ली लक्ष्मी जी की मूर्ति
बजरंग दल के दखल के बाद आरोपी गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह भी घटना स्थल पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया, " पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और उससे सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है."