शिवपुरी. जिले के देहात थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क से गुजर रहे राहगीर तब दहशत में आ गए जब उन्होंने श्मशान घाट के पास सड़क पर कुछ अजीबोगरीब चीज दिखाई दी. जब कार चालक कार को पास लेकर गया तो उसके होश उड़ गए. सड़क पर एक 6-7 फिट लंबा विशालकाय मगरमच्छ आराम फराम रहा था.
मुक्तिधाम के पास की घटना
जिले में बारिश ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही मगरमच्छ भी शहर में एंट्री मारने लगे हैं. गुरुवार रात एक देहात थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला समाने आया. मुक्तिधाम के पास एक कार चालक इस मगरमच्छ को देख हैरत में पड़ गया और उसने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. बता दें कि चांदपाठा झील, जाधव सागर और करबला में बसने वाले मगरमच्छ बारिश के मौसम में रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ने लगते हैं.