मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान घाट के सामने सड़क पर आराम फरमाता दिखा विशालकाय मगरमच्छ, रास्ता कर दिया जाम - Crocodile Sitting on the Road - CROCODILE SITTING ON THE ROAD

जिले के देहात थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी जिसे देख लोग दहशत में आ गए. यहां श्मशान घाट के पास एक भीमकाय मगरमच्छ रास्ता रोककर बैठ गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

CROCODILE SITTING ON THE ROAD
सड़क पर आराम फरमाता दिखा विशालकाय मगरमच्छ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 1:32 PM IST

शिवपुरी. जिले के देहात थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क से गुजर रहे राहगीर तब दहशत में आ गए जब उन्होंने श्मशान घाट के पास सड़क पर कुछ अजीबोगरीब चीज दिखाई दी. जब कार चालक कार को पास लेकर गया तो उसके होश उड़ गए. सड़क पर एक 6-7 फिट लंबा विशालकाय मगरमच्छ आराम फराम रहा था.

कार चालक ने बनाया मगरमच्छ का वीडियो (ETV BHARAT)

मुक्तिधाम के पास की घटना

जिले में बारिश ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही मगरमच्छ भी शहर में एंट्री मारने लगे हैं. गुरुवार रात एक देहात थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला समाने आया. मुक्तिधाम के पास एक कार चालक इस मगरमच्छ को देख हैरत में पड़ गया और उसने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. बता दें कि चांदपाठा झील, जाधव सागर और करबला में बसने वाले मगरमच्छ बारिश के मौसम में रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ने लगते हैं.

Read more -

500 मगरमच्छों का होम स्टे है परियट, सावधान-होशियार कहीं नदी में झांकते आपको गप न कर जाएं

सड़क से हटने तैयार नहीं था मगर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार हॉर्न बजाकर मगरमच्छ को हटाने का प्रयास करते हैं लेकिन मगरमच्छ सड़क से टस से मस नहीं होता. काफी देर बाद कार से उतर कर शोर मचाकर मगरमच्छ को सड़क से हटाया गया, तब कहीं जाकर रास्ता साफ हुआ और कार आगे की ओर बढ़ सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details