शिवपुरी।मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. जिले में एक बार फिर आसमान से आफत बरसी और खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई. सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी की फसलों को हुआ है. जिले के कोलारस समेत कई गांवों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए पहले ही बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था.इस बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई.
भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि
जिले के कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में रविवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बारिश और ओलावृष्टि से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर किसानों के खेतों में लगी सब्जी की फसल को भी नुकसान हुआ है. कोलारस में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. इसी के चलते वहां सुबह से ही रूक-रूक कर दिन भर बारिश होती रही. शाम चार बजे के आसपास कोलारस में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होना शुरू हो गई.
खेतों में बिछी सफेद चादर
ग्राम बिजरौनी में दिन भर धूप के बाद लगभग चार बजे से मूसलाधार बारिश होना शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि आधा घंटे की बारिश में ही किसानों के खेतों में पानी भर गया और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से खेतों में ओलों की चादर बिछ गई. यही हाल देहरदा गणेश, मुबारिक का भी रहा. यहां भी करीब आधा घंटे तक तेज बारिश और ओलों ने मौसम को बदल दिया. कोलारस के कई अन्य गांवाें में बूंदाबांदी और तेज बारिश की बात कही जा रही है.