मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में दर्जनभर वाहनों के काफिले के साथ पहुंची GST की टीम, ताबड़तोड़ छापे - Shivpuri GST team raid - SHIVPURI GST TEAM RAID

शिवपुरी में एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ जीएसटी की टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी. इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया. पूरे दिन टीम इन व्यापारियों के दस्तावेजों की पड़ताल करती रही.

Shivpuri GST team raid
शिवपुरी में जीएसटी ताबड़तोड़ छापे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 12:04 PM IST

शिवपुरी में जीएसटी का छापा (ETV BHARAT)

शिवपुरी।जिले में जीएसटी की टीम ने दो बड़े हार्डवेयर व्यापरियों के यहां छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई से हार्डवेयर व्यापारियों के साथ ही तमाम व्यापारियों में खलबली मच गई. गुरुवार दोपहर ग्वालियर से एक दर्जनों वाहनों में सवार होकर जीएसटी की टीम शिवपुरी पहुंची. शिवपुरी पहुंचते ही टीमें चार हिस्सों में बंट गई. एक साथ गोविंद हार्डवेयर झांसी तिराहा, शुभम एजेंसी एवं श्री गणेश आयरन के प्रतिष्ठानों के साथ ही उनके घर पर छापा मारा.

टीम में महिला अफसर भी शामिल

टीम में महिला पुलिस और जीएसटी की महिला अधिकारी भी शामिल रहीं. टीम दोपहर करीब 1 बजे संस्थानों पर पहंची और सारी व्यापारिक गातिविधियों को रोककर कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम के सदस्यों का कहना था कि स्टेट जीएसटी कार्यालय भोपाल से फर्म पर कार्रवाई करते हुए जांच करने संबंधी निर्देश प्राप्त हुए हैं. इसी क्रम में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. दोपहर बाद से ही टीम ने सभी स्थानों पर दस्तावेजों को खंगालने में लगी रही.

ALSO READ:

बीआर ऑइल्स मिल के मालिक पर टैक्स चोरी के आरोप, GST की टीम ने टैक्स चोरी के सवा करोड़ जमा कराये

मधु रेडियो के शोरूम पर जीएसटी का छापा, देर रात तक चली कार्रवाई

दस्तावेजों की गहराई से जांच में जुटे अफसर

टीम के सदस्यों का कहना है "अभी वह कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि जांच चल रही है. जांच देर रात तक चलती रही. टैक्स चोरी की आशंका में ये कार्रवाई की गई."टीम के अफसरों का कहना है "दस्तावेज जब्त किए हैं. इनकी पूरी जांच के बाद ही जानकारी दी जा सकती है."इधर, जीएसटी टीम के छापे से व्यापारियों में दहशत फैल गई. व्यापारी फोन पर एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details