मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में युवती ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया सामुहिक दुष्कर्म का आरोप, कार्रवाई की मांग - Shivpuri Girl Suicide - SHIVPURI GIRL SUICIDE

शिवपुरी में एक युवती ने बुधवार को सुसाइड कर लिया. वहीं युवती के परिजनों ने बेटी का सामुहिक दुष्कर्म कर मारने का आरोप एक युवक और उसके दोस्तों पर लगाया है. परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.

SHIVPURI GIRL SUICIDE
शिवपुरी युवती की मौत पर परिजनों का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 6:10 PM IST

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुरानी शिवपुरी की एक 22 वर्षीय युवती ने बुधवार को आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया था. इसके बाद परिजन ऑटो में शव रखकर एसपी ऑफिस पहुंच गए. यहां परिजनों ने युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म का आरोप एक युवक और उसके साथियों पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. करीब एक घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शव घर ले जाने को राजी हुए.

युवती के परिजनों ने लगाया सामुहिक दुष्कर्म का आरोप

पुरानी शिवपुरी निवासी एक युवती काली माता मंदिर क्षेत्र में किसी फाइनेंस के काम से जुड़े ऑफिस में काम करती थी. इस ऑफिस का मुख्य संचालक डविया का रहने बाला रवि चौबे था. बुधवार को युवती ने ड्यूटी के दौरान सुसाइड करने का प्रयास किया. जिसके बाद युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन बुधवार की शाम इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया था. वहीं युवती के परिजनों ने रवि चौबे पर आरोप लगाते हुए बताया कि बेटी दो तीन दिन से ऑफिस नहीं गई हुई थी. बुधवार को रवि चौबे घर आया था. जहां से वह बेटी को साथ ले गया. इसके बाद रवि और उसके साथियों ने बारी-बारी से सामुहिक दुष्कर्म किया और उनकी बेटी को जबरजस्ती मार डाला.

यहां पढ़ें...

सिंगरौली में कलयुगी पिता बना हैवान, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

नींद लग जाने से स्टेशन छूटा, अजनबी पर भरोसा पड़ा भारी, स्टेशन के बाथरूम में लूट ली आबरू

युवती के पास मिला सुसाइड नोट

युवती के पास कुछ सुसाइड नोट भी मिले हैं. युवती ने लिखा कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, ऐसी जिंदगी से अच्छा तो मुझे मरना पसंद है. उसने बोला था कि में तेरे साथ कभी गलत नहीं करूंगा, तेरी मदद दूंगा. इसमें उसका साथ एक युवती ने भी दिया था. दूसरी युवती ने ही कहा था कि सर बहुत अच्छे हैं, भरोषा कर सकती है. इसके बाद रवि चौबे ने मुझे अपनी बातों में लेकर रेप किया. इसमें उसका सहयोग उस लड़की ने भी किया है. बता दें युवती के पास मिले नोट्स के अतिरिक्त मोबाइल में चैटिंग मिली है. जिसमें युवती ने रवि चौबे द्वारा छलावा कर संबंध बनाने सहित दुष्कर्म होने का जिक्र किया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details