शिवपुरी: जिले में हर्ष फायरिंग के आरोपी युवक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, भाजपा के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर दिल्ली से वापस झांसी पहुंचे थे. जिसके बाद वह अपने समर्थकों से मिलने करैरा विधानसभा जा रहे थे, इसी दौरान कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष के स्वागत में एक युवक ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख पुलिस भी हरकत में आकर युवक की पहचान करने में जुट गई है.
शिवपुरी में भाजपा जिला अध्यक्ष के स्वागत में तानी बंदूक, मुश्किल में फंसा नेताजी का जबरा फैन - SHIVPURI FIRING IN WELCOME
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव के स्वागत के दौरान एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 21, 2025, 5:15 PM IST
जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिला अध्यक्ष बनने के बाद जसवंत पहली बार करैरा विधानसभा जा रहे थे. इसी खुशी में कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारियां कर रखी थी. जब जसवंत जाटव दिनारा थाना क्षेत्र में पहुंचे तो एक युवक ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग कर उनका स्वागत किया था. साथ ही फायरिंग का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
- जस्टिस विवेक अग्रवाल ने एससी/एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर जताई चिंता, कहा- सजग रहें जांच अधिकारी
- जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, फायरिंग से दहला इलाका, 4 लोग घायल
पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी
जसवंत जाटव के साथ पिछोर विधायक प्रीतम लोधी सहित भाजपा पार्टी के कई पदाधिकारी स्वागत रथ पर मौजूद थे. वायरल वीडियो में जसवंत जाटव और प्रीतम लोधी युवक को हवाई फायरिंग नहीं करने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने कहा, " पुलिस के द्वारा वीडियो के आधार पर हर्ष फायर करने वाले युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा."