शिवपुरी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत सुमेला गांव में बदरवास तहसीलदार ने अवैध रूप से संचालित खाद की दुकान पर कार्रवाई की है. बता दें कि जिले में खाद की डिमांड इन दिनों बढ़ रही है और किसान खाद विक्रय केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. दुकानदार मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बदरवास नगर के लाइसेंस पर गांव में खाद दुकान को संचालित कर रहा था. जिसको लेकर कार्रवाई करते हुए सील किया गया है.
अवैध खाद दुकान किया सील
बदरवास निवासी रामपाल कुशवाह के पास बदरवास नगर में खाद विक्रय का लाइसेंस है, लेकिन रामपाल कुशवाह ने खाद की दुकान बदरवास नगर के बदले सुमेला गांव में संचालित कर रहा था. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को दी. इसके बाद तहसीलदार ने रामपाल कुशवाहा को प्राप्त लाइसेंस के अनुसार नगर क्षेत्र में दुकान की पड़ताल करने पहुंचे, लेकिन वहां कोई दुकान नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने सुमेला गांव पहुंचकर अवैध ढंग से चलाए जा रहे खाद दुकान को सील कर दिया.