शिवपुरी. जिले की पोहरी विधानसभा के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं घटनास्थल के पास एक और युवक ने इस हैवानियत को रोकने के बजाए युवती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी और वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म व आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया है.
खेत से अगवा कर दुष्कर्म
बैराड़ पुलिस के मुताबिक बैराड़ कस्बे की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग ने थाने आकर सूचना दी कि 23 अप्रैल 2024 को वह अपने खेत पर भूसा भरने के लिए जा रही थी. इसी दौरान उसकी पहचान का सोनू यादव निवासी भिलौड़ी गांव खेत से जबर्दस्ती उसे नदी के पुल के नीचे ले गया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसी समय इस घटना का वीडियो एक आज्ञत युवक ने बना लिया और मौके से भाग गया. दुष्कर्म के बाद सोनू यादव ने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़िता ने डर व परिवार की बदनामी के चलते घटना का किसी से जिक्र नहीं किया. लेकिन कुछ दिनों बाद उसके साथ हुए दुष्कर्म का वीडियो ऐंचवाड़ा गांव के कीरत कोली ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची.