मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'बेगारी' की पाठशाला! जहां बच्चे पहले साफ करते हैं गोबर फिर होती है पढ़ाई, मॉनिटरिंग करते हैं मास्साब - Shivpuri Children Cleaning Dung - SHIVPURI CHILDREN CLEANING DUNG

शिवपुरी के रन्नौद संकुल के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के झाड़ू लगाने और गोबर साफ करने का एक वीडियो सामने आया है. स्कूल में पढ़ने पहुंचे बच्चों से इस तरह काम करवाने पर संकुल के प्रभारी ने इसे शर्मनाक बताया और जांच कराने का आश्वासन दिया है.

SHIVPURI CHILDREN CLEANING DUNG
स्कूल में बच्चों से कराया गोबर साफ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 5:06 PM IST

शिवपुरी: कोलारस विधानसभा के बदरवास विकासखंड अंतर्गत रन्नौद संकुल के शासकीय माध्यमिक विद्यालय माड़ा गणेश खेड़ा में स्कूली बच्चों से गोबर साफ कराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस समय स्कूल के टीचर भी मौके पर मौजूद थे और उनके द्वारा ही बच्चों से काम करवाया जा रहा था. इस मामले को लेकर रन्नौद संकुल प्रभारी ने इसे शर्मनाक बताया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

स्कूल में बच्चों से सफाई कराते वीडियो आया सामने (ETV Bharat)

पढ़ने पहुंचे बच्चों से लगवाया झाड़ू

स्कूल में बच्चों के झाड़ू लगाने और गोबर साफ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो शासकीय माध्यमिक विद्यालय का बताया गया. बता दें कि, स्कूल में बच्चों की स्टडी एनवायरमेंट अच्छी हो इसके लिए शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को और नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकायों को स्कूल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन इसके बावजूद बच्चों से स्कूल में सफाई कराई जा रही है और शिक्षक बद्री पाल पर इसकी मॉनिटरिंग करने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:

मंदिर प्रांगण के टीन शेड में लग रही आंगनबाड़ी, बैतूल जिले के कई आदिवासी गांवों में नहीं स्कूल भवन

प्रमोशन होने पर शिक्षक की अनूठी विदाई, बिलख पड़ा पूरा गांव, बच्चे लिपट-लिपटकर रोये

'शिक्षक से मांगेंगे जवाब'

इस पूरे मामले में रन्नौद संकुल के प्रभारी पंकज सोनी का कहना है कि "शिक्षक द्वारा बच्चों से झाड़ू लगवाने और गोबर फिकवाने का कार्य बेहद शर्मनाक है. वीडियो बहुप्रसारित हुआ है. हम इस संबंध में शिक्षक से जवाब मांगेंगे. इस मामले में जांच पड़ताल करने के बाद प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को कार्रवाई के लिए भिजवाया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details