शिवपुरी: कोलारस विधानसभा के बदरवास विकासखंड अंतर्गत रन्नौद संकुल के शासकीय माध्यमिक विद्यालय माड़ा गणेश खेड़ा में स्कूली बच्चों से गोबर साफ कराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस समय स्कूल के टीचर भी मौके पर मौजूद थे और उनके द्वारा ही बच्चों से काम करवाया जा रहा था. इस मामले को लेकर रन्नौद संकुल प्रभारी ने इसे शर्मनाक बताया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पढ़ने पहुंचे बच्चों से लगवाया झाड़ू
स्कूल में बच्चों के झाड़ू लगाने और गोबर साफ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो शासकीय माध्यमिक विद्यालय का बताया गया. बता दें कि, स्कूल में बच्चों की स्टडी एनवायरमेंट अच्छी हो इसके लिए शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को और नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकायों को स्कूल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन इसके बावजूद बच्चों से स्कूल में सफाई कराई जा रही है और शिक्षक बद्री पाल पर इसकी मॉनिटरिंग करने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: |