मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने युवक पर बरसाए डंडे, बच्चे ने बनाया वीडियो, प्रीतम लोधी ने दी सफाई - Pritam Lodhi beat young man - PRITAM LODHI BEAT YOUNG MAN

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. कभी बेटे तो कभी खुद की बयानबाजी को लेकर. वहीं इस बार विधायक प्रीतम लोधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक युवक पर लाठियां बरसा रहे हैं.

PRITAM LODHI BEAT YOUNG MAN
बीजेपी विधायक ने युवक पर बरसाए डंडे, बच्चे ने बनाया वीडियो, प्रीतम लोधी ने दी सफाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 11:02 PM IST

बीजेपी विधायक ने युवक पर बरसाए डंडे

शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पिछोर विधायक प्रीतम लोधी एक युवक पर लाठियां भांजते हुए दिखाई दे रहे हैं. ज्ञात हो एक दिन पहले विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह अपने पिता को अच्छा, लेकिन कान का कच्चा बता चुके हैं. वहीं अब बेटे के बाद पिता का वीडियो एकाएक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि विधायक प्रीतम लोधी ने इस घटना को याद न आने की बात कहते हुए विरोधियों की साजिश बताया है.

कार से उतरकर युवक पर बीजेपी विधायक ने भांजी लाठी

जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है. एक काले रंग की ब्लेक स्कॉर्पियो और उसके पीछे एक सफेद रंग की टाटा सफारी खड़ी है. काले रंग की ब्लेक स्कॉर्पियो पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की बताई गई है. वहीं सफेद रंग की कार हरिभान लोधी की बताई जा रही है. वीडियो में दोनों कार खड़ी हुई है. इसी दौरान विधायक प्रीतम लोधी अपनी स्कार्पियो से एक डंडा निकालते हैं और सफारी कार के पास हाथ में अपनी कमीज लिए खड़े युवक पर भांजना शुरू कर देते हैं.

खेत से देख रहे किसी बच्चे ने बनाया वीडियो

बता दें विधायक द्वारा की गई मारपीट का वीडियो खेत से देख रहे किसी बच्चे द्वारा बनाया गया है. वह वीडियो बनाने के दौरान कह भी रहा है कि 'देखो प्रीतम भैया ने एक लड़के को मारा है' जो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद एक ग्रामीण ने कहा कि वीडियो कुछ दिन पहले का हो सकता है, क्योंकि वीडियो में खेत में कटी हुई सरसों की फसल दिखाई दे रही है और क्षेत्र में कुछ करीब 15 से 20 दिनों के भीतर से सरसों की फसल कटने का सिलसिला शुरू हुआ है.

यहां पढ़ें...

विधायक प्रीतम लोधी के बेटे ने कहा '20 साल पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा, कांग्रेसी बीजेपी में आ लाखों कमा रहे

केंद्रीय मंत्री सिंधिया व विधायक प्रीतम लोधी पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर पोस्ट की

बीजेपी विधायक बोले-याद नहीं कब का है वीडियो

जब इस वीडियो के बारे में पिछोर विधायक प्रीतम लोधी से जानना चाहा तो उनका कहना है कि 'वीडियो कब का है, यह मुझे बिल्कुल भी याद नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो चुनाव के वक्त करारखेड़ा में हुए विवाद के दौरान का किसी अपने को समझाते हुए का हो सकता है, लेकिन यह भी उन्हें याद नहीं आ रहा. विधायक ने कहा कि इस वीडियो के साथ उनके विरोधियों ने छेड़छाड़ की है. इसके बाद चुनावी समय में इस वीडियो को एडिट करवाकर पार्टी व उनकी छवि धूमिल कर नुकसान पहुंचाने के लिए विरोधियों ने जारी किया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details