शिवपुरी।जिले की कोलारस विधानसभा के खतौरा की आशा सुपरवाइजर की दबंगई से कई आशा कार्यकर्ता परेशान हैं. आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोलारस एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. आशा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम आशा सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने की मांग की है.
सुपरवाइजर रेखा परिहार करती है पैसों की मांग
आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुपरवाइजर रेखा परिहार उनसे लगातार पैसों की मांग करती है. जब इसकी शिकायत की गई तो अधिकारियों ने मामले की जांच करवाई. जांच में भी यही पाया गया कि आशा सुपरवाइजर पैसों की मांग करती है. इस पर आशा सुपरवाइजर से वाउचर जमा करने के अधिकार छीन लिए गए. आशा कार्यकर्ता ने ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया है कि जब उन्होंने डायरेक्ट बीसीएम सर को बाउचर जमा किए तो आशा कार्यकर्ता रेखा परिहार और उसका पति, बीसीएम के पास पहुंचे व उन्हें चप्पल से पिटाई करने की धमकी देकर आए. इस तरह से रेखा परिहार के कारण उनका तीन महीने का वेतन रूका हुआ है. उनके द्वारा किए जा रहे काम का इंसेंटिव भी नहीं मिल पा रहा है.
यहां पढ़ें... |