मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयोध्या महोत्सव में शिवपुरी की तीन बाल कवित्रियों ने दी प्रस्तुति, 4 साल की जान्हवी ने सुनाई कविता - shivpuri 4 years poetess poem

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शिवपुरी की तीन बाल कवियत्रियों ने प्रस्तुति दी. इन्हीं में एक 4 साल की जान्हवी बाल कवियत्री है. जिसने अपनी कविता से सभी का मन मोह लिया.

shivpuri 4 years poetess poem
आयोध्या महोत्सव में शिवपुरी की तीन बाल कवित्रियों ने दी प्रस्तुति

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 9:10 PM IST

आयोध्या महोत्सव में शिवपुरी की तीन बाल कवित्रियों ने दी प्रस्तुति

शिवपुरी।अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यह कार्यक्रम संत कबीर अकादमी संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश द्वारा प्रतिदिन साहित्य, संगीत एवं कला द्वारा कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में बीते रोज बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के बाल कवियों ने हिस्सा लिया.

4 साल की जान्हवी ने सुनाई कविता

शिवपुरी की तीन बेटियों ने अयोध्या में किया कविता का मंचन

इस बाल कवि सम्मेलन में शिवपुरी जिले के बदरवास की रहने वाली तीन प्रतिभाशाली बेटी जानवी कुशवाह जो कक्षा यूकेजी, प्रतिष्ठा शर्मा कक्षा 6 एवं नैंसी परिहार परिहार कक्षा 7 ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाविद जय किशन शर्मा एवं ओज के कवि अभय निर्भीक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. तत्पश्चात बदरवास की प्रतिष्ठा शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की.

यहां पढ़ें...

मोदी सीएम, मोहन पीएम: रीवा संजय गांधी अस्पताल में स्टाफ नहीं जानता देश का पीएम-सीएम कौन?

MP पुलिस की खास पहरेदारी, वाहन के अंदर दिन में ही खर्राटे मारते नजर आए पुलिसकर्मी

4 साल की जानवी ने कविता से मोहा सबका मन

कवि सम्मेलन के अंतिम चरण में मंच की सबसे छोटी कवियित्री जानवी कुशवाह ने एक कविता सुनाई. जिसका शीर्षक था दोष सभी 'अपने सिर रखना, श्रेय राम का कह देना. जीत मिले तो उत्सव करना, हार मिले तो सह लेना.' जानवी के इस आकर्षक प्रस्तुति से प्रभावित होकर श्रोता पंक्ति में विराजित कवि अभय निर्भीक ने एक और कविता सुनाने के लिए कहा. जिस पर जानवी ने अपनी वायरल कविता मैं दुर्गा हूं कमजोर नहीं सुनाई. जिस पर उपस्थित जन समूह की तालियों का अंबार पट पड़ा. इस कवि सम्मेलन का संचालन बदरवास की ही बेटी नैंसी परिहार ने बहुत शानदार तरीके से किया और कविता भी सुनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details