मुजफ्फरनगर : जिले के मंसूरपुर क्षेत्र में कांवड़ियों ने बुधवार शाम को पेट्रोल पंप पर खूब उत्पात मचाया. कांवड़ियों ने इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारी को जमकर पीटा व तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के अंदर आम खाने से मना करने पर हंगामा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर आर्य समाज रोड पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने एक युवक को जमकर पीटा.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कर्मचारी का आरोप है कि बुधवार शाम को कावंडिये अंदर बैठकर आम खा रहे थे. पेट्रोल पंप के कर्मचारी मनोज उर्फ शेरू ने वहां खाने से मना किया तो उनकी पिटाई कर दी. इसके साथ वहां पर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान मनोज घायल हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची मंसूरपुर थाना पुलिस ने घायल मनोज को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया. अस्पताल में कर्मचारी मनोज का इलाज चल रहा है. मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, दूसरी ओर मुजफ्फरनगर में आर्य समाज रोड पर भी कावड़ियों ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक ने कांवड़ खंडित कर दी थी.
इस संबंध में सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि बुधवार शाम को थानाक्षेत्र मंसूरपुर के बेगराजपुर स्थित पेट्रोल पंप के शेड के नीचे बैठकर कुछ कांवड़िये आम खा रहे थे. इस दौरान पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मनोज कुमार ने आम खाने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद कांवड़ियों ने मनोज कुमार के साथ मारपीट कर दी. सूचना पर क्षेत्राधिकारी खतौली पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. घायल को उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है.