उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांवड़ियों ने पेट्रोल पंप पर की जमकर तोड़फोड़; कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - kanwad Yatra 2024 - KANWAD YATRA 2024

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान (kanwad Yatra 2024) पंप कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर आम खाने को लेकर विवाद हुआ था.

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़
मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़ (Photo credit: सोशल मीडिया वायरल वीडियो)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 1:52 PM IST

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़ (Video credit: सोशल मीडिया वायरल वीडियो)

मुजफ्फरनगर : जिले के मंसूरपुर क्षेत्र में कांवड़ियों ने बुधवार शाम को पेट्रोल पंप पर खूब उत्पात मचाया. कांवड़ियों ने इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारी को जमकर पीटा व तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के अंदर आम खाने से मना करने पर हंगामा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर आर्य समाज रोड पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने एक युवक को जमकर पीटा.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कर्मचारी का आरोप है कि बुधवार शाम को कावंडिये अंदर बैठकर आम खा रहे थे. पेट्रोल पंप के कर्मचारी मनोज उर्फ शेरू ने वहां खाने से मना किया तो उनकी पिटाई कर दी. इसके साथ वहां पर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान मनोज घायल हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची मंसूरपुर थाना पुलिस ने घायल मनोज को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया. अस्पताल में कर्मचारी मनोज का इलाज चल रहा है. मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, दूसरी ओर मुजफ्फरनगर में आर्य समाज रोड पर भी कावड़ियों ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक ने कांवड़ खंडित कर दी थी.

इस संबंध में सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि बुधवार शाम को थानाक्षेत्र मंसूरपुर के बेगराजपुर स्थित पेट्रोल पंप के शेड के नीचे बैठकर कुछ कांवड़िये आम खा रहे थे. इस दौरान पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मनोज कुमार ने आम खाने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद कांवड़ियों ने मनोज कुमार के साथ मारपीट कर दी. सूचना पर क्षेत्राधिकारी खतौली पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. घायल को उपचार व मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है.

संभल में कांवड़ यात्रा के दौरान भिड़े थे दो गुट :जिले केसदर कोतवाली इलाके के गोविंदपुर गांव में मंगलवार को हयात नगर थाना इलाके के गांव हसनपुर मुंजबता के रहने वाले व अन्य कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रहे थे. बताते हैं कि डीजे की धुन पर सभी कांवड़िये नाचते हुए गोविंदपुर गांव में पानी पीने के लिए रुके. आरोप है कि गोविंदपुर गांव के लोगों ने कांवड़ियों से डीजे बंद करने को कहा, जिस पर कांवड़ियों ने इनकार कर दिया था. आरोप है कि इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया था. जमकर गाली गलौज होने लगी था. दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए थे. इसके बाद एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे थे.

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने किया था हंगामा :जिले के छपार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया था. आरोप था कि गांव बढ़ेडी कट के सामने कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने कार चालक के साथ मारपीट की था. उसकी कार तोड़ डाली थी, वहीं दूसरी ओर छपार क्षेत्र के परेई चौराहे पर कावड़ियों ने एक ढाबे में भी तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद छपार थानाध्यक्ष ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया था, लेकिन कांवड़ियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्का की थी.

यह भी पढ़ें : आस्था का कांवड़: पीठ में टांके लगाकर रस्सी के सहारे खींचा 200 किलो का कावंड़, देखें Video

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न! अनिवार्य रजिस्ट्रेशन में दी छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details