पटना: 8 मार्च कोमहाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में राजधानी पटना के विभिन्न शिव मंदिरों में शिव चर्चा की शुरुआत की गई. शिव चर्चा में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. बताया गया कि शिवरात्रि के दिन खाजपुरा शिव मंदिर में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचेंगे, जिनके द्वारा विभिन्न जगहों से निकाली गई झांकियों की आरती उतारी जाएगी.
शिव चर्चा में शिव भक्तों की भीड़:बता दें कि अदालतगंज तालाब स्थित मुख्य मंदिर के प्रांगण में शिव चर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक सह विधायक संजीव चौरसिया समेत बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए. इस दौरान संजीव चौरसिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ने 8 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी.
शिवरात्री पर निकाली जाएंगी झांकियां:संजीव चौरसिया ने बताया कि "इस बार 29 झांकियां विभिन्न जगहों से निकलेंगी. झाकियों का अलग-अलग थीम लोगों को देखने को मिलेगा. खाजपुरा शिव मंदिर के पास गंगा आरती, भजन-कीर्तन और कई सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा."विधायक संजीव चौरसिया ने लोगों से आग्रह किया कि महाशिवरात्रि के दिन विभिन्न मंदिरों पर शिव चर्चा का आयोजन किया जाए, जहां पर श्रद्धालु भक्त पहुंच सके और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सकें.