हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहड़ू में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, एक व्यक्ति की मौत - SHIMLA CAR ACCIDENT

शिमला जिले के रोहड़ू में एक गाड़ी गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Shimla Road Accident
शिमला सड़क हादसा (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 12:40 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में लोग दम तोड़ रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू से सामने आया. रोहड़ू में शुक्रवार को एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति रोहड़ू क्षेत्र के नासरी गांव का रहने वाला था.

गहरी खाई में गिरी गाड़ी

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि सारी क्वाटर नामक स्थान पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को स्थानीय व्यक्ति राकेश कुमार ने बताया कि लगभग सुबह 9:30 बजे, जब वो सुंगरी में ढाबे के पास अन्य लोगों से बात कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि नासरी रोड़ पर सारी क्वार्टर नामक स्थान पर एक गाड़ी सड़क से करीब 200-250 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी.

हादसे में एक व्यक्ति की मौत

जिसके बाद वो लोग मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा की एक गाड़ी (नंबर HP 10A 9723) सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था, जो कि गाड़ी से करीब 10 फीट नीचे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "रोहड़ू में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल सड़क हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें:उझी घाटी में सड़क से लुढ़की गाड़ी, ड्राइवर की मौत और एक घायल

ये भी पढ़ें:पूरा परिवार करता था चिट्टे की तस्करी, शिमला का सबसे बड़ा सप्लायर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सड़क से लुढ़क कर घर की छत पर गिरी कार, सीधी आंगन में हुई लैंड

ये भी पढ़ें: अटल टनल में पलटी सैलानियों की गाड़ी, ओवरस्पीड के चलते 3 सैलानी घायल

ये भी पढ़ें: भरमौर कार हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details