शिमला:हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देने और ट्रैफिक उल्लंघनों को रोकने के उद्देश्य से एक 15 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की है. पुलिस ने 6 दिन में कुल 5,215 वाहनों का औचक निरीक्षण किया है. वहीं, कुल 570 वाहनों के चालान किया है.
जांच के दौरान वाणिज्यिक वाहनों में ओवरलोडिंग के 52 मामले, असुरक्षित परिवहन के 45 मामले, सार्वजनिक वाहनों में अतिरिक्त यात्री बिठाने पर 365 मामले और माल वाहनों में यात्री लोडिंग के 26 मामले सामने आए हैं. वहीं, इस अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षकों, रेलवे पुलिस को यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और दैनिक समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं. यह अभियान 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा.
नागरिकों की सुरक्षा के लिए चलाया गया है ये अभियान
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर ओवरलोडिंग, असुरक्षित माल परिवहन और माल वाहनों में अवैध यात्री परिवहन जैसी समस्याओं को नियंत्रित करना है. अभियान के प्रमुख उद्देश्य सड़क सुरक्षा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, सड़क संरचना की रक्षा, ओवरलोडिंग से सड़कों को होने वाले नुकसान को रोकना, दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन कर जान-माल की हानि को रोकनाहै.