हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में भूल कर भी न करें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने 6 दिन में काटे इतने वाहनों के चालान - TRAFFIC CHALLAN

यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ शिमला पुलिस ने अभियान चलाया है. पुलिस ने छह दिन में सैकड़ों वाहनों के चालान काटे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 7:04 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देने और ट्रैफिक उल्लंघनों को रोकने के उद्देश्य से एक 15 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की है. पुलिस ने 6 दिन में कुल 5,215 वाहनों का औचक निरीक्षण किया है. वहीं, कुल 570 वाहनों के चालान किया है.

जांच के दौरान वाणिज्यिक वाहनों में ओवरलोडिंग के 52 मामले, असुरक्षित परिवहन के 45 मामले, सार्वजनिक वाहनों में अतिरिक्त यात्री बिठाने पर 365 मामले और माल वाहनों में यात्री लोडिंग के 26 मामले सामने आए हैं. वहीं, इस अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षकों, रेलवे पुलिस को यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और दैनिक समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं. यह अभियान 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा.

नागरिकों की सुरक्षा के लिए चलाया गया है ये अभियान

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर ओवरलोडिंग, असुरक्षित माल परिवहन और माल वाहनों में अवैध यात्री परिवहन जैसी समस्याओं को नियंत्रित करना है. अभियान के प्रमुख उद्देश्य सड़क सुरक्षा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, सड़क संरचना की रक्षा, ओवरलोडिंग से सड़कों को होने वाले नुकसान को रोकना, दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन कर जान-माल की हानि को रोकनाहै.

पुलिस ने की ये अपील

ट्रैफिक-टूरिज्म और रेलवे पुलिस के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश पुलिस नागरिकों और वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करती है. यह अभियान सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह अभियान 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जेल में सर्दी का सितम, एक कंबल के लिए कैदियों में हुई लड़ाई

ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ें: हिमाचल का ये रेल ट्रैक दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलमार्ग, 121 साल से सुनाई दे रही छुक-छुक की आवाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details