हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला पुलिस ने चौपाल में एक घर की ली तलाशी, 7 किलो से ज्यादा चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार - Himachal Charas Smuggling Case - HIMACHAL CHARAS SMUGGLING CASE

Shimla Charas Smuggling Case: शिमला जिले के चौपाल में पुलिस ने एक आरोपी के घर से 7 किलो 687 ग्राम चरस बरामद किया है. साथ ही मामले में आरोपी चरस तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा
शिमला पुलिस ने चरस तस्कर को पकड़ा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 1:33 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. पुलिस आए दिन नशे के खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. बावजूद इसके तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला शिमला के चौपाल का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर से 7 किलो 687 ग्राम चरस बरामद किया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार नेरवा बाजार में पुलिस को सूचना मिली की धार गांव में एक व्यक्ति चरस की तस्करी कर लोगों को बेचता है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी मोहनलाल के घर में तलाशी ली. इस दौरान आरोपी के घर से 7 किलो 687 ग्राम चरस बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि यह आरोपी चरस का अवैध व्यापार करता है. गुप्त सूचना के आधार पर कुपवी पुलिस ने टीम गठित की. यह टीम धार चांदना पहुंची और आरोपी के घर पर रेड की. इस दौरान आरोपी के घर के अंदर चरस पकड़ी गई. बताया जा रहा है कि यह काफी दिनों से चरस की तस्करी कर रहा था और लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

गौरतलब है कि अब पाकिस्तान की सरहद से शिमला में चिट्टा पहुंच रहा है. पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे पाकिस्तान की सरदह से चिट्टा लेकर शिमला पहुंचे थे, लेकिन शिमला पहुंचते ही पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामलों में अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. शिमला पुलिस की कार्रवाई से चिट्टा माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें:लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी शादीशुदा महिला, पति ने बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details