हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के बालूगंज थाने में हत्या का मामला दर्ज, मां ने कहा- मर्डर करके शव जलाया - Shimla Murder Case

शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में मां ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. मां का कहना है कि उसका बेटा कई सालों से मजदूरी का काम करता है. कुछ दिन पहले उसे फोन आया कि उसके बेटे की मौत हो गई है. महिला ने बेटे का शव जलाने का भी आरोप लगाया है.

Mother accused of murder of son in Shimla Baluganj police station
शिमला के बालूगंज थाने में मां ने बेटे की हत्या का लगया आरोप

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 2:42 PM IST

शिमला:बालूगंज थाना क्षेत्र में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस को एक शख्स की हत्या और फिर शव जलाने की शिकायत मिली है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला को बेटे की हत्या का शक:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बझोल गांव की तारा देवी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा आठ-नौ वर्षों से खरयाड गांव में एक घर में मजदूरी का काम करता था. 22 मार्च को सेवाराम की पत्नी प्रभा ने फोन करके बताया कि उसके बेटे की गिरने के कारण मौत हो गई है. महिला का आरोप है कि सेवाराम ने गांव के लोगों की सहायता से उसके बेटे के शव को जलाकर सबूत मिटा दिए हैं. इससे मां को शक है कि इसके बेटे का कत्ल हुआ है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच:महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बालूगंज थाने में आईपीसी की धारा 302, 201 और 202 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि बालूगंज थाने के अंतर्गत एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हत्या के अनसुलझे मामले:गौरतबल है कि शिमला में कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें हत्या का मामला दर्ज हुआ है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. ढली थाना क्षेत्र के भट्टाकुफर में 50 साल के दर्जी का शव उसके कमरे में मिला था. इस मामले में भी परिजनों की हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया था और इसकी जांच जारी है. सिरमौर के एक युवक ने शिमला के कसुम्पटी स्थित रानी मैदान के साथ जंगल में आत्महत्या की थी. युवक कॉलेज का छात्र था. पुलिस ने इस मामले में उसके कुछ दोस्तों को हिरासत में भी लिया था. इस मामले में पहले हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. लेकिन हत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल सका.

ये भी पढ़ें:कार सवार 3 लोगों से हेरोइन की खेप बरामद, आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ - Mandi Crime News

ABOUT THE AUTHOR

...view details