हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी प्रचार में जुटे सुरेश कश्यप, शिमला में निकाला रोड शो, जनता से मांगे वोट - Election campaign in Himachal - ELECTION CAMPAIGN IN HIMACHAL

Suresh Kashyap Engaged in Lok Sabha Election Campaign: शिमला सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप ने प्रदेश की राजधानी में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकाला. साथ ही जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. पढ़िए पूरी खबर...

चुनावी प्रचार में जुटे सुरेश कश्यप
चुनावी प्रचार में जुटे सुरेश कश्यप

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 3:30 PM IST

चुनावी प्रचार में जुटे सुरेश कश्यप

शिमला: कांग्रेस अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई है. वहीं, भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद अब प्रचार चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. शिमला संसदीय सीट से टिकट मिलने के बाद सुरेश कश्यप वीरवार को शिमला पहुंचे, जहां सीटीओ पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद सीटीओ से शेरे पंजाब तक सुरेश कश्यप ने रोड शो निकाला. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शिमला के लोअर बाजार में प्रचार किया और जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.

इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया. सुरेश कश्यप ने कहा उन्हें दूसरी बार लोगों की सेवा का मौका दिया गया है. टिकट की घोषणा के बाद संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा किया जा रहा है. कश्यप ने कहा प्रयास रहेगा कि बीजेपी इस बार भी चारों लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीतेगी. हिमाचल में चार में से चार, एनडीए 400 के पार फिर एक बार मोदी सरकार इस लक्ष्य के साथ बीजेपी आगे बढ़ रही हैं.

गौरतलब है कि शिमला संसदीय सीट से सुरेश कश्यप को पिछले बार तीन लाख से ज्यादा वोट मिले थे. उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता उन्हें पिछली बार भी ज्यादा वोट देकर शिमला संसदीय सीट से जीता कर संसद भेजेगी. बता दें कि हिमाचल में लोकसभा की 4 सीटें है, जिसमें से भाजपा ने शिमला संसदीय सीट से सुरेश कश्यप और हमीरपुर संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एक बार फिर से टिकट दिया है.

जबकि हिमाचल में एक भी सीट पर कांग्रेस ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. वहीं, मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. उन्होंने पार्टी को मंडी सीट से किसी और को टिकट देने को कहा है.

ये भी पढ़ें:दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ, टशीगंग मतदान केंद्र में 100% वोटिंग का रहा है रिकॉर्ड, जानें खासियत

Last Updated : Mar 21, 2024, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details