शिमला: कांग्रेस अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई है. वहीं, भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद अब प्रचार चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. शिमला संसदीय सीट से टिकट मिलने के बाद सुरेश कश्यप वीरवार को शिमला पहुंचे, जहां सीटीओ पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद सीटीओ से शेरे पंजाब तक सुरेश कश्यप ने रोड शो निकाला. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शिमला के लोअर बाजार में प्रचार किया और जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.
इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया. सुरेश कश्यप ने कहा उन्हें दूसरी बार लोगों की सेवा का मौका दिया गया है. टिकट की घोषणा के बाद संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा किया जा रहा है. कश्यप ने कहा प्रयास रहेगा कि बीजेपी इस बार भी चारों लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीतेगी. हिमाचल में चार में से चार, एनडीए 400 के पार फिर एक बार मोदी सरकार इस लक्ष्य के साथ बीजेपी आगे बढ़ रही हैं.