ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार ये कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतियां, 6 देशों की मिलेगी झलक - SHIVRATRI MAHOTSAV MANDI

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए मंडी जिला प्रशासन ने दो कलाकारों को फाइनल कर दिया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी (फाइल)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 9:18 PM IST

मंडी: 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए मंडी जिला प्रशासन ने दो कलाकारों को फाइनल कर दिया है. इसमें से पंजाबी सूफी गायक लखविंदर वडाली और कुलविंदर बिल्ला का नाम शामिल है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों कलाकारों के नाम तय हो चुके हैं.

लखविंदर वडाली 27 फरवरी को महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे. उस दिन सांस्कृतिक संध्या में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि होंगे. यह पहली संध्या रात 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा तीसरी सांस्कृतिक संध्या यानी 1 मार्च को कुलविंदर बिल्ला बतौर मुख्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. लखविंदर वडाली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इससे संबंधित पोस्ट भी शेयर कर दी है. इसके अलावा जो चार अन्य सांस्कृतिक संध्याएं रहती हैं उनमें 2 संध्याएं पूरी तरह से हिमाचली कलाकारों के लिए रहेंगी. इनमें सिर्फ हिमाचली कलाकार ही अपनी प्रस्तुतियां देंगे. दो संध्याओं पर कलाकार फाइनल करने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी इसके लिए मुंबई और पंजाब के कलाकारों के साथ संपर्क में हैं.

इस बार 6 देशों के दल देंगे महोत्सव में अपनी प्रस्तुति

शिवरात्रि महोत्सव में इस बार लोगों को 6 देशों के कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने का मौका मिलेगा. मंडी जिला प्रशासन ने इस बार थाईलैंड, मलेशिया, इजिप्ट, कजाकिस्तान, श्रीलंका और फिजी जैसे देशों के सांस्कृतिक दलों को यहां अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए आमंत्रित किया है. इन सभी की तरफ से निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है. सभी 6 सांस्कृतिक संध्याओं में लोगों को 6 देशों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: इस जिले में शहरी क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से बनेंगे डिजिटल नक्शे, इस शहर से होगी शुरुआत

मंडी: 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए मंडी जिला प्रशासन ने दो कलाकारों को फाइनल कर दिया है. इसमें से पंजाबी सूफी गायक लखविंदर वडाली और कुलविंदर बिल्ला का नाम शामिल है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों कलाकारों के नाम तय हो चुके हैं.

लखविंदर वडाली 27 फरवरी को महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे. उस दिन सांस्कृतिक संध्या में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि होंगे. यह पहली संध्या रात 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा तीसरी सांस्कृतिक संध्या यानी 1 मार्च को कुलविंदर बिल्ला बतौर मुख्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. लखविंदर वडाली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इससे संबंधित पोस्ट भी शेयर कर दी है. इसके अलावा जो चार अन्य सांस्कृतिक संध्याएं रहती हैं उनमें 2 संध्याएं पूरी तरह से हिमाचली कलाकारों के लिए रहेंगी. इनमें सिर्फ हिमाचली कलाकार ही अपनी प्रस्तुतियां देंगे. दो संध्याओं पर कलाकार फाइनल करने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी इसके लिए मुंबई और पंजाब के कलाकारों के साथ संपर्क में हैं.

इस बार 6 देशों के दल देंगे महोत्सव में अपनी प्रस्तुति

शिवरात्रि महोत्सव में इस बार लोगों को 6 देशों के कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने का मौका मिलेगा. मंडी जिला प्रशासन ने इस बार थाईलैंड, मलेशिया, इजिप्ट, कजाकिस्तान, श्रीलंका और फिजी जैसे देशों के सांस्कृतिक दलों को यहां अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए आमंत्रित किया है. इन सभी की तरफ से निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है. सभी 6 सांस्कृतिक संध्याओं में लोगों को 6 देशों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: इस जिले में शहरी क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से बनेंगे डिजिटल नक्शे, इस शहर से होगी शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.