ठियोग: शिमला जिले के ठियोग में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ. जिसके बाद परिजन नाबालिग बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जब नाबालिग की जांच की तो पाया कि वह गर्भवती है. ये बात सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए. वहीं, लड़की ने अस्पताल में एक प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया है. मामले में नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया. वहीं, पुलिस ने मामले में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार ठियोग थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने नाबालिग को गर्भवती पाया, तब जाकर उसके साथ हुए दुष्कर्म का खुलासा हुआ. वहीं, पीड़िता ने अस्पताल में एक बच्चे क जन्म दिया. फिलहाल पीड़िता और नवजात अस्पताल में भर्ती हैं. नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है. 3 जुलाई को बेटी के पेट में दर्द उठा. इसके बाद वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बेटी को भर्ती कर लिया. इस बीच उसने एक बच्चे को जन्म दिया. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ किसी ने दुष्कर्म किया है, जिससे वह गर्भवती हुई है.