शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, तारा देवी कैंप परिसर के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आईटीबीपी तारा देवी कैंप से सटे जंगल से तेंदुआ आया था. वहीं, इस दौरान किसी व्यक्ति ने तेंदुआ की चहलकदमी अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो पर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9:45 बजे आईटीबीपी कैंप तारा देवी परिसर की दीवार पर देख गया. वहीं, बाद में तेंदुआ गेट नंबर एक के पास से दीवार फांद कर बाहर चला गया. वहीं, रात दो बजे के करी गेट नंबर 2 के बाहर संतरी ने तेंदुआ को एक खरगोश पर हमला करते हुए देखा. वहीं, वीडियो में भी तेंदुआ घूमता नजर आ रहा है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान को भी इस बात की चिंता सता रही है कि इस रास्ते से कहीं, तेंदुआ रात को आते जाते स्थानीय लोगों पर हमला न कर दे.